in ,

राजस्थान के 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम

Threat to blow up 100 hospitals of Rajasthan, written in the mail - bomb under the bed and inside the bathroom

राजस्थान की राजधानी जयपुर के 100 से ज्यादा हॉस्पिटलों को बम से उड़ाने की धमकी भर ई-मेल मिला है। जिसमें जयपुर के मोनी लेके हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी से अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंची है। मरीज घबराए हुए है। डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। मोनी लेके हॉस्पिटल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।

जयपुर के जवाहर नगर में स्थित निजी हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb private hospital also) से दहशत का माहौल है। बम निरोधक दस्ता औऱ एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है। अस्पताल में सुरक्षा एजेंसियां सर्च कर रही है। मेल में लिखा- हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। मेल में लिखा- अस्पताल में सभी लोग मारे जाएंगे। बता दें इस तरह की धमकियां मिली थी, लेकिन गलत साबित हुई।

जयपुर के जवाहर नगर में स्थित निजी हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी से दहशत का माहौल है। बम निरोधक दस्ता औऱ एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है। अस्पताल में सुरक्षा एजेंसियां सर्च कर रही है। जयपुर के मोनिलेक और सीके बिरला समेत राजस्थान के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आए इस मेल ने हॉस्पिटल प्रबंधन के होश उड़ा दिए।

बता दें अस्पताल को यह धमकी ईमेल से मिली है। सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया, आनन-फानन में मरीज को अस्पताल से बाहर निकाला गया। ईमेल मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डॉग स्क्वायड बम स्क्वायड सहित पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल अस्पताल में सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़े: Crime News : जोधपुर में दो साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, लहूलुहान कर सड़क पर फेंका

उल्लेखनीय है कि जयपुर के चार स्कूलों को 13 मई को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। निवारू रोड पर सेंट टेरेसा, एमपीएस स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, माणक चौक स्कूल और एमपीएस स्कूल के दो ब्रांच मोती डूंगरी और मालपुरा को धमकी मिली थी। इन 44 स्कूलों को भी ई-मेल पर ही धमकी मिली थी। इससे पहले 13 मई 2024 को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी भी मिली। जिसमें लिखा था, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागढूगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Crime News: In Jodhpur, two year old innocent girl was raped, bled and thrown on the road.

Crime News : जोधपुर में दो साल की मासूम बच्ची के साथ रेप, लहूलुहान कर सड़क पर फेंका

Udaipur: Student injured in stabbing dies, compensation of Rs 51 lakh and agreement on contract job

उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, 51 लाख के मुआवजे और संविदा नौकरी पर बनी सहमति