in ,

राजस्थान में रशियन लड़कियों ने किया इस तरह चुनाव प्रचार! किसके लिए मांग रहीं वोट, देखें- Video

This is how Russian girls campaigned in Rajasthan! For whom are they asking for votes, see- Video

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर को मतदान होने वाला है। गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। अब चुनाव प्रचार थम चुका है। राजस्थान में चुनाव प्रचार थमने के बाद सोशल मीडिया पर विदेशी लड़कियों का वीडियो वायरल (Video of foreign girls goes viral on social media) हो रहा है। वायरल वीडियो के कमेंट में दावा किया जा रहा है कि लड़कियां रूस की रहने वाली हैं। सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विदेशी लड़कियां भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील कर रही हैं (In the video, foreign girls are appealing to vote for Bharatiya Janata Party)। यहा वीडियो एक भाजपा प्रत्याशी ने साझा किया है।

राजस्थान में चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। इस वायरल वीडियो पर सोशल में बताया जा रहा है कि वोट मांगने वाली लड़कियां रूस की रहने वाली हैं। भाजपा सांसद द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

भाजपा के लिए चुनाव प्रचार और वोट मांगने वाली लड़कियों ने राजस्थानी वेशभूषा पहन रखा है। इस वीडियो में कथित रसियन लड़कियां गले में भाजपा का गमछा भी डाल रखी हैं। इस वायरल वीडियो में राजस्थानी गाने पर विदेशी लड़कियां डांस (Foreign girls dance on Rajasthani song in viral video) करते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

किरोड़ी लाल मीणा ने किया शेयर
विदेशी लड़कियों के वोट मांगने का वायरल वीडियो भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शेयर किया (Viral video shared by BJP MP Kirori Lal Meena) है। इस वीडियो में कथित रूस की लड़कियां भाजपा को वोट देने की अपील कर रही हैं और साथ ही उम्मीद जता रही हैं। बता दें कि किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान के विधानसभा चुनावी मैदान में हैं। उन्हें भाजपा ने राज्य के सवाई माधोपुर से चुनावी मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 199 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, CM गहलोत ने दिया मतदाताओं को खास मैसेज

25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। नवंबर में राजस्थान के अलावा चार और राज्यों में भी चुनाव हुए हैं। इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। इस दिन तय होगा कि राजस्थान के साथ ही बाकी के चार राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Voting on 199 seats in Rajasthan, voters will cast their votes from 7 am to 6 pm, CM Gehlot gave a special message to the voters.

राजस्थान में 199 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, CM गहलोत ने दिया मतदाताओं को खास मैसेज

Ruckus in Taranagar, Rajasthan before voting, allegations of distribution of money and liquor, BJP-Congress supporters clash

मतदान से पहले राजस्थान के तारानगर में बवाल, पैसा और शराब बांटने का आरोप, भिड़े भाजपा-कांग्रेस समर्थक