in ,

7.80 प्रतिशत तक का ब्याज, फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा यह बैंक, यहा देखे- लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

This bank is offering interest up to 7.80 percent on fixed deposits. See latest interest rate here

देश के प्रमुख बैंक Kotak Mahindra ने फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर बढ़ाई है। बैंक 2 करोड़ रुपये से कम तक के अमाउंट पर अलग अलग अवधि के लिए ब्याज पर 85 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोत्तरी की। बैंक ने बताया वह 23 महीने तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.80 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स डिपोजिट की ब्याज दरे बढ़ाई हैं। बैंक ने वरिष्ठ नागरिको के लिए 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट की एफडी की ब्याज दरो मे 7.80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की।

फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरें अलग-अलग अवधि के लिए 85 बेसिस पॉइंट बढ़ाई गई। कोटक महिंद्रा ने बताया अब 23 महीने से 2 साल की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.80 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। दो से तीन साल की एफडी पर बैंक 7.65 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। इसके साथ रेगुलर कस्टमर जो दो करोड़ रुपये से कम रुपये एफडी मे निवेश कर रहे तो 3 से 4 साल के लिए बैंक ने ब्याज मे 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की। मतलब ग्राहको को 7 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है।

यह भी पढ़े : Paris Olympic 2024 – ओलंपिक खत्म होने से पहले ही मैडल ने खो दी चमक! जाने पूरा मामला

इसके साथ 4 से 5 साल के लिए बैंक 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इससे पहले बैंक 6.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा था। 23 महीने रेगुलर कस्टमर्स के लिए 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 प्रतिशत। 23 महीने 1 दिन से 2 साल रू रेगुलर कस्टमर्स 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन 7.80 प्रतिशत। 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम रू रेगुलर कस्टमर्स 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन 7.65 प्रतिशत। 3 साल से ज्यादा और 4 साल से कम रेगुलर कस्टमर्स 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन 7.60 प्रतिशत। 4 साल से ज्यादा और 5 साल से कम रेगुलर कस्टमर्स दृ 7.00 प्रतिशत सीनियर सिटीजन 7.60 प्रतिशत।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Supreme Court accepted the decision to remove Article 370 was legal, the valley benefited from it, PM Modi said this in his blog

सुप्रीम कोर्ट ने माना 370 को हटाने का फैसला क़ानूनी था, इससे घाटी को हुआ फायदा, अपने ब्लॉग मे कही पीएम मोदी ने यह बात

The groom did such a thing in his own wedding, the bride refused to marry in anger, the marriage procession returned without the bride

दूल्हे ने अपनी ही शादी मे कर दी ऐसी हरकत, भड़ककर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बिना दुल्हन के लौटी बारात