in ,

Bundi Crime : सूने मकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, 34 लाख के गहने और नगदी उड़ा ले गये

Bundi Crime: Thieves looted an abandoned house, took away jewelery and cash worth Rs 34 lakh.

बूंदी। सदर थाना क्षेत्र के बिबनवा रोड स्थित मारुति नगर में एक सूने मकान में गत शनिवार रात्री को अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने इस मकान से 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 4 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ किया है। वारदात की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मारुति नगर निवासी सर्वजीत रंगवानी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे शनिवार को अपने परिवार के साथ किसी निजी काम से बाहर गए हुवे थे। वे अपने घर की चाबी अपने परिचित अमर जुर्रानी को देकर गये थे। लेकिन रात करीब 11 बजे जुर्रानी ने रंगवानी को फोन पर सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। यह सुनते ही रंगवानी तुरंत घर पहुंचे और देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे। जब वे अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी की जाँच करने पर पता चला कि उसमें से अज्ञात चोर 20 तोला सोने के गहने और 4 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए हैं।

यह चोरी गया सामान!

रिपोर्ट में रंगवानी ने बताया कि चोरी हुए सोने के गहनों में 1 ब्रेसलेट, 6 चूड़ियाँ, 6 चेन, 2 बिंदियां पेंडल सहित, 2 गले के हार सेट, 8 अंगूठियाँ, 1 डायमंड रिंग, 1 डायमंड लॉन्ग, 6 कान की बालियाँ, तीन सोने के सिक्के, तीन सोने की जेंट्स अंगूठियाँ, और दो चांदी की चेन शामिल हैं। इन गहनों की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही 4 लाख रुपये नकद भी चोर चोरी करके ले गये (Thieves also stole Rs 4 lakh in cash) हैं।

रंगवानी की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की तफ्तीश सदर थाने के एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस मामले में हर संभव सुराग जुटाने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस टीम इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़े : भरतपुर में ACB ने भुसावर DSP के रीडर व दलाल को 1.20 लाख रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इस वारदात के बाद मारुति नगर के निवासियों में रोष व्याप्त है। वहीं, पुलिस ने भी इलाके के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपने आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का जल्द ही पता लगाकर, उन्हें गिरफ्तार किया जा सकेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Bharatpur, ACB arrested reader and broker of Bhusawar DSP for taking bribe of Rs 1.20 lakh.

भरतपुर में ACB ने भुसावर DSP के रीडर व दलाल को 1.20 लाख रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Poisonous bride poisoned her husband and in-laws, ran away with the bike, police engaged in investigation

जहरीली दुल्हन ने दिया पति और ससुराल वालों को जहर, बाईक लेकर हुई फरार, पुलिस जांच में जुटी