बूंदी। आपने अक्सर लुटेरी दुल्हन के बारे में सुना होगा, लुटेरी दुल्हन की कई वारदाते आए दिन हमारे सामने आती रहती है। लेकिन अब राजस्थान के बूंदी जिले में एक नई नवेली दुल्हन द्वारा अपने ससुरालवालों को जहरीला पदार्थ खिलाकर फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना दबलाना थाना क्षेत्र के घारजड़ी गांव की है, जहां इस कथित जहरीली दुल्हन (Poisonous bride) ने अपने पति, सास-ससुर सहित ससुराल के सभी 6 सदस्यों को जहर दे दिया और बाईक लेकर फरार हो गई। फिलहाल सभी पीड़ित जिला अस्पताल में अचेत अवस्था में भर्ती हैं और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
15 दिन पहले हुआ था नाता प्रथा से विवाह
जानकारी के अनुसार, घारजड़ी गांव के निवासी कान्हा गुर्जर के पुत्र दुर्गा शंकर का करीब 15 दिन पूर्व भीमगंजमंडी की रहने वाली मंजू गुर्जर के साथ नाता प्रथा के तहत विवाह (marriage under nata system) हुआ था। इस प्रथा के अंतर्गत, दुर्गा शंकर ने मंजू के पूर्व ससुराल वालों को 8 लाख 40 हजार रुपये का समझौता देकर सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया था।
मां ने दी थी “जहरीली पुड़िया”
ग्राम पंचायत रोनिजा के पूर्व सरपंच कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि विवाह के बाद से मंजू गुर्जर परिवार में ठीक से रह रही थी और किसी भी प्रकार का झगड़ा या अनबन नहीं हुआ था। 11 सितंबर को मंजू गुर्जर की मां अपनी बेटी से मिलने आई थी और उसे “मातेश्वरी की आगर” बताकर एक पुड़िया देकर गई थी। गुरुवार की रात मंजू ने ससुराल वालों के लिए भोजन बनाया, जिसे खाने के बाद सभी सदस्य अचेत हो गए। इसी मौके का फायदा उठाकर मंजू अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गई।
जहर के शिकार हुए परिवार के सभी सदस्य
इस घटना में मंजू के पति दुर्गा शंकर, ससुर कान्हा, सास कैलाशी बाई, मुखराज पुत्र कान्हा, रेसमा बाई पत्नी मुखराज, और एक छोटा बच्चा शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर है सक्रिय
ग्रामीणों के अनुसार पता चला है कि मंजू सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वह अक्सर रील्स पोस्ट करती थी और उसके अच्छे-खासे फॉलोअर्स भी हैं। दबलाना थाना पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग जहरीली दुल्हन की इस करतूत से स्तब्ध हैं।
यह भी पढ़े : Bundi Crime : सूने मकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, 34 लाख के गहने और नगदी उड़ा ले गये
दबलाना थाना अधिकारी मनोज सिकरवार में बताया कि प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है, अनुसंधान में हर पहलू पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।