राजस्थान में आज हुए लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लंदन से मतदान करने पति पत्नी जयपुर पहुंचकर वोट डाले (Husband and wife reached Jaipur to vote from London.) तो केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सरवाड़ निवासी आयुष लढ्ढा दंपत्ति लंदन में रहते हैं उन्होंने भी वोट डालकर गर्व महसूस किया।
भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सात समुंदर पार से लाखों रुपए खर्च कर मतदान करने पहुंचे। लंदन से आए दंपत्ति ने सरवाड़ के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी स्कूल के मैदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया (The couple who came from London reached the grounds of Mahatma Gandhi Government English School in Sarwad and exercised their franchise.) और राजस्थान में नई सरकार के गठन के महायज्ञ में अपनी आहुति दी।
लंदन से मतदान करने जयपुर पहुंचे दंपत्ति
राजस्थान में आज दिन भर मतदाताओं के बीच भारी उत्साह देखा गया। यहां नौजवान से लेकर बुढ़े- बुजुर्ग, नवविवाहिताओं ने बढ़-चढ़कर वोट डालते नजर आये। इधर, राजस्थान में लंदन से मतदान करने के लिए एक दंपत्ति कृष्ण कुमार गोयल जो पेशे से मैनेजमेंट अकाउंटेंट हैं और रोजगार के लिए लंदन में रहते हैं लेकिन जब उन्हें पता चला कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो वोट डालने के लिए वह अपनी पत्नी नम्रता अग्रवाल के साथ जयपुर आ गए।
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद इज्यराज सिंह की गाड़ी के ड्राइवर की चलती कार में हार्टअटेक से मौत, सिंह की सूझबूझ से टला हादसा
मतदान कर गौरवान्वित महसूस किया
आज यहां मतदान कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है, दंपत्ति ने बताया की वे मतदान करने के लिए हवाई यात्रा पर डेढ़ लाख रुपए खर्च कर सरवाड़ पहुंचे है।