in

शादी के एक दिन पहले दुल्हन हुई गाायब, युवती के रिश्तेदारों ने लगाया जाम, युवक के खिलाफ भगाने का केस दर्ज

The bride disappeared a day before the wedding, the girl's relatives created a traffic jam, a case of abduction was registered against the young man.

टोंक। कोतवाली थाना क्षेत्र की एक दुल्हन शादी से महज एक दिन पहले गायब (Bride disappears just a day before the wedding) हो गई। परिजनों ने दुल्हन को इधर- उधर तलाशा किया लेकिन वो नहीं मिली। इसके बाद युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से समझाइश कर करीब डेढ़ घंटे बाद पौने नौ बजे मामला शांत कराया। पीड़ित परिवार ने दो घंटे में लड़की बरामद करने की चेतावनी दी है। प्रारंभिक तौर पर प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।

पीड़ित परिवार ने मामले में एक नामजद युवक के खिलाफ बहला फुसला कर उनकी बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दी (A report was filed against the named young man for luring his daughter away) है। पुलिस ने इस मामले में चार जनों को डिटेन किया है। पुलिस उनके माध्यम से आरोपी लड़के तक पहुंचना चाह रही है ताकि दुल्हन उसके पास हो तो उसे बरामद किया जा सके।

कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि लापता हुई युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी की शादी एक दिन बाद है। वह शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घर से निकली थी। वह एक घंटा बाद भी लौट कर नहीं आई तो परिजनों ने उसे तलाश किया। दुल्हन के गायब होने की बात मोहल्ले वासियों को पता लगी तो वे कोतवाली आ गए और हंगामा कर दिया। उन्हें समझाया गया लेकिन वे नहीं माने। एएसपी टोंक सरिता सिंह, एएसपी (त्वरित अनुसंधान) सुरेश चौधरी पहुंचे। साथ ही कोतवाली, पुरानी टोंक व सदर थानाधिकारी मय दलबल के साथ ही अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

यह भी पढ़े : दूदू कलेक्टर के घर ACB की रेड, भू-रूपांतरण के लिए मांगी थी 25 लाख की रिश्वत

आक्रोशित परिजनों के साथ समाज के लोगों ने पांचबत्ती क्षेत्र में जाम लगा दिया। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी ठप सी रही। करीब डेढ़ घंटे बाद परिजन माने। परिजनों ने दो घंटे में लड़की बरामद नहीं करने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी। परिजनों का कहना है आरोपी युवक उनकी लड़की बहला-फुसलाकर ले गया। शनिवार को लड़की की शादी होनी है, ऐसे में उसे जल्द से जल्द बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया जाए। अन्यथा आगे भी प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है लड़का व लड़की दोनों ही कोतवाली थाना इलाके के है। फिलहाल पुलिस ने युवती की तलाश में कई टीमे रवाना कर दी है। ’

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ACB raids Dudu collector's house, bribe of Rs 25 lakhs was demanded for land conversion

दूदू कलेक्टर के घर ACB की रेड, भू-रूपांतरण के लिए मांगी थी 25 लाख की रिश्वत

CBSE is preparing to conduct board exams twice a year, Education Ministry gave these instructions

CBSE साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा, शिक्षा मंत्रालय ने दिया ये निर्देश