कोटा। ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, कोटा (Om Kothari Institute of Management and Research, Kota) के विद्यार्थियों की दो दिवसीय जयपुर इंडस्ट्रियल ट्रिप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ इंडस्ट्री की वास्तविक कार्यप्रणाली व मैनेजमेंट (Management) के विभिन्न आयामों जैसे मार्केटिंग, एचआर, फाइनेंस व प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन (Marketing, HR, Finance and Production and Operation) को समझाना था। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अमित सिंह राठौड़ और प्राचार्या डॉ. गीता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया। व्याख्याता प्रतीक गुप्ता और सुमन शक्तावत के नेतृत्व में इस ट्रिप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण अनुभव हासिल किए।
ईसरदा डैम और इंडस्ट्रियल विजिट
इस ट्रिप के दौरान विद्यार्थियों को बनास नदी पर बन रहे ईसरदा डैम का भ्रमण (Tour of Isarda Dam) कराया गया। यहाँ उन्होंने फेब्रिकेशन, कंस्ट्रक्शन, और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट जैसे मैनेजमेंट के महत्वपूर्ण आयामों को प्रत्यक्ष रूप से जाना। इसके अलावा, उन्हें एलटी, एचटी इलेक्ट्रिक और सोलर पैनल्स बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोडक्शन और क्वालिटी मैनेजमेंट के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी गई। कंपनी के वर्किंग मैनेजर अक्षय ने उन्हें मैटेरियल मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन चौनल्स पर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
रिवाल्विंग रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
विद्यार्थियों के ठहरने की व्यवस्था राजस्थान के पहले रिवाल्विंग रेस्टोरेंट वाले ओम टावर में की गई थी। यहाँ विद्यार्थियों ने रिवाल्विंग रेस्टोरेंट की रोमांचकता का अनुभव किया और साथ ही हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के ज़रिये कस्टमर लॉयल्टी बढ़ाने के गुर सीखे।
फ्लोटिंग अपार्टमेंट्स और सेल्स मैनेजमेंट
पलासिया अपार्टमेंट के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने फ्लोटिंग अपार्टमेंट की आधुनिक अवधारणा को समझा और सेल्स मैनेजमेंट (Sales Management) के विभिन्न चरणों, जैसे कस्टमर नीड रिकॉग्निशन और पिचिंग, की जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, मोती एंड संस ज्वेलरी हाउस की विजिट से उन्होंने मार्केटिंग मिक्स और कंज्यूमर बिहेवियर (Marketing Mix and Consumer Behavior) का अध्ययन किया।
जयपुर के प्रमुख स्थलों का किया दौरा
विद्यार्थियों ने जयपुर के जाने.माने ज्वैलरी हाउस मोती एंड संस की विजिट से विद्यार्थियों ने मार्केटिंग मिक्स व कंज्यूमर बिहेवियर जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही किसी प्रोडक्ट की सेलिंग (Product selling) में सेलिंग प्लेस की भव्यता के रोल को पहचाना। विद्यार्थियों को गुलाबी नगरी जयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक और आधुनिक स्थलों का भी दौरा किया, जिसमें प्रसिद्ध डब्ल्यूटीपी भी शामिल था। इस ट्रिप ने विद्यार्थियों को न केवल इंडस्ट्री का व्यापक ज्ञान दिया, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और आधुनिक तकनीक के संगम को भी देखने का अवसर प्रदान किया।
यह भी पढ़े: RPSC : कृषि विभाग में 241 पदों पर भर्ती, विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी
इस प्रकार, यह दो दिवसीय इंडस्ट्रियल ट्रिप विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक और रोमांचक अनुभव साबित हुई, जिसमें उन्होंने मैनेजमेंट और इंडस्ट्री के वास्तविक पहलुओं को गहराई से समझा।