टोंक, (चेतन वर्मा)। राजस्थान प्राथमिक एंव माध्यमिक शिक्षक संघ देवली ब्लॉक की विशेष बैठक दूनी स्थित तहसील कार्यालय में सोमवार दोपहर बाद सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार की अगुवाई में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र तैयार कर दूनी तहसील प्रतिनिधि को राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के देवली ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम जाट व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जाट ने बताया कि विगत लम्बे अर्से से राज्य के आम कर्मचारी व शिक्षकों की कई मांगे लंबित चल रही है।
जिनमें पुरानी पेंशन लागू करने, जी पी एफ से सभी कर्मचारियों का आसानी से ऋण उपलब्ध कराने, आर जी एच एस की दवाइयां निर्बाध रूप से सभी जगह उपलब्ध करवाने, शिक्षकों की पारदर्शक स्थानांतरण नीति बनाकर सभी वर्गों के स्थानांतरण करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने सहित महत्वपूर्ण 11 सूत्रीय मांगों के त्वरित निस्तारण की मांग की है।
माँगो को लेकर प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है इसमें सरकार कोई छेड़छाड़ नहीं करे साथ ही पीएफआरडीए के पास जमा राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में जमा करवायी जाए। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जाट ने कहा कि सरकार जल्द सभी कैडर की पदोन्नति करें। इस दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम जाट ने सरकार का आगाह किया कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाये जा रहे हैं जिससे शिक्षण कार्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उपाध्यक्ष ब्रह्मराज मीना ने आरजीएचएस योजना में दवाईया नहीं मिलने पर भी नाराजगी जताई तथा क्रमोन्नत विद्यालयो में पद भरने की मांग को दोहराया।
बैठक में प्रकाश मेहरा, प्रवीण मीणा, नेमी चन्द यादव, अर्जुन लाल बलाई, नरेश पारीक, मोइन खान, जितेंद्र वर्मा, मुकेश कुम्हार, राजेश कुमार मीणा, कमलेश कुमार जैन, ब्रह्मराज मीणा, कन्हैया लाल चौहान, शंकर लाल जाट, ओमेश कुमार मीणा, परशुराम जाट, ओमप्रकाश चौधरी, बनवारी लाल वर्मा, राजेन्द्र सिंह सुन्दरिया, प्रकाश चन्द चौधरी, रमेश चन्द वर्मा, बाबूलाल मीणा, जितेंद्र प्रसाद गुर्जर, ओमप्रकाश चौधरी, राम सहाय मीणा, मनोज कुमार धोबी, महेंद्र कुमार जाट, सुभाष कुमार, ओमप्रकाश बलाई, जितेन्द्र सिंह राजपूत, शुभम कुमार जांगिड़, प्रदीप कुमार बिड़ला, धनराज गुर्जर, कालू राम यादव, पप्पू लाल माली, शिवकरण बैरवा, पप्पू लाल गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, राजेश कुमार रैगर, विष्णु कुमार जायसवाल, बालकृष्ण शर्मा, नरेश कुमार माली, राजाराम मीणा, सागर सिंह मीणा, सुरेश कुमार बैरवा, रणजीत बैरवा, लेखराज चौधरी, हेमराज खटीक सहित 5 दर्जन से अधिक शिक्षक मौजूद थे।