in ,

Rajasthan Good News: दशहरा पर युवाओं को बड़ा तोहफा, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती!

Rajasthan Good News: Big gift to the youth on Dussehra, recruitment will be done on 60 thousand posts!

जयपुर: राजस्थान सरकार ने दशहरा के अवसर पर बेरोजगार युवाओं को खुशखबरी दी है। सरकार ने घोषणा की है कि जनवरी 2025 से मार्च 2026 के बीच राजस्थान में 60 हजार से अधिक सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस महत्वपूर्ण भर्ती के लिए परीक्षा का कैलेंडर (Exam calendar) 15 अक्टूबर तक जारी किया जाएगा।

पहली बार परीक्षा और रिजल्ट तिथि का खुलासा

राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के इतिहास में यह संभवतः पहला अवसर है जब परीक्षा की तिथि और परिणाम तिथि (Exam date and result date), आवेदन भरने के समय ही घोषित की जाएगी। अगर ऐसा होता है, तो यह निश्चित रूप से राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं में एक क्रांतिकारी और पारदर्शिता का बड़ा कदम होगा। इससे सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सही समय पर जानकारी मिलेगी, जिससे वे अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से प्लान कर सकेंगे।

भर्तियाँ 15 से ज्यादा विभागों में

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अगले वर्ष जनवरी 2025 से मार्च 2026 के बीच 60 हजार पदों की भर्ती (60 thousand government jobs) की जाएगी, जो 15 से अधिक विभागों में की जाएगी। इन पदों की भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी उम्मीदवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और यह खुशखबरी (Good News) उनके भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है।

यह भी पढ़े: Diwali Bonus: राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! भजनलाल सरकार ने की दिवाली बोनस की घोषणा

तीन से पांच महीने में परिणाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) के अध्यक्ष आलोक राज (Alok Raj) ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है कि “सभी से फीडबैक लिया गया था। उसी के आधार पर हम रिजल्ट के डेट्स की घोषणा भी परीक्षा के कैलेंडर में करेंगे। इसमें हम परीक्षा के परिणाम (Exam Results) तीन से पांच महीने में कर देंगे।” यह कदम न केवल भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाएगा, बल्कि उम्मीदवारों को सही समय पर परिणाम की उम्मीद भी देगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

State employees will get a big gift! Bhajanlal government announced Diwali bonus

Diwali Bonus: राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! भजनलाल सरकार ने की दिवाली बोनस की घोषणा

Rajasthan By-Election: Who will get BJP ticket in the by-elections? Strategy will be made in the core committee

Rajasthan By-Election: उपचुनावों में किसको मिलेगी BJP की टिकट? कोर कमेटी में बनेगी रणनीति