in , ,

राजस्‍थान बजट 2025ः प्रदेशवासियों को क्‍या मिल सकती है ये सौगातें?

Rajasthan Budget 2025: What gifts can the people of the state get?

जयपुर। राजस्‍थान के लोगों के लिए बेहद अहम दिन आ गया है, क्‍योंकि राजस्‍थान बजट 2025 (Rajasthan Budget 2025) कल पेश किया जाएगा। इस बार भी बजट उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के बजट को अंतिम रूप दिया गया, और यह पहली बार होगा जब ग्रीन बजट पेश किया जाएगा (Green budget will be presented)। इस बार बजट का फोकस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और डेवलपमेंट (Focus of budget is infrastructure and development) पर है, जिससे लोकलुभावन घोषणाओं की उम्मीदें थोड़ी कम हैं। आइये, जानते हैं राजस्‍थान बजट 2025 में क्‍या-क्‍या मिल सकता है।

राजस्‍थान बजट 2025 का समय और पेश करने की प्रक्रिया

राजस्‍थान बजट 2025-26 कल सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस बजट को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में अंतिम रूप दिया गया। इस प्रक्रिया में टीम फाइनेंस के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें ACS (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव (वित्त, बजट) देबाशीष पृष्टि, सचिव (वित्त व्यय) नवीन जैन और FSR कुमारपाल गौतम शामिल हैं।

ग्रीन बजट- पर्यावरण और वन विभाग की उम्मीदें

इस बजट में ग्रीन बजट पेश किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और वन विभाग से संबंधित विकास योजनाओं को बढ़ावा देना है।

वन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती- वन विभाग में कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा हो सकती है।
इको टूरिज्म और सफारी पार्कों का विकास- नए सफारी पार्कों के निर्माण की उम्मीद है।
पौधारोपण अभियान- हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष पौधारोपण का लक्ष्य बढ़ाने की योजना हो सकती है।
वायु और जल प्रदूषण नियंत्रण- प्रदेश के बड़े शहरों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा सकता है।
वन्यजीव संरक्षण- वन्यजीव अपराध रोकने के लिए वाइल्ड लाइफ सर्विलांस में बढ़ोतरी की संभावना है।

कृषि और सिंचाई बजट से संबंधित उम्मीदें

महिला किसानों के लिए विशेष योजना- लघु और सीमांत महिला किसानों के लिए प्रोत्साहन स्कीम का ऐलान हो सकता है।
सोलर और इलेक्ट्रिक पंप की योजना- किसानों को सोलर या इलेक्ट्रिक पंप देने की संभावना है।
माइक्रो इरिगेशन और जल दक्षता- माइक्रो इरिगेशन को बढ़ावा देने और जल दक्षता को बढ़ाने के लिए घोषणाएँ की जा सकती हैं।
ग्रीन हाउस और शेडनेट हाउस- संरक्षित खेती के लिए ग्रीन हाउस और शेडनेट हाउस को बढ़ावा देने की संभावना है।
कृषि अनुसंधान केंद्रों पर ट्रेनिंग- किसानों के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम की घोषणा हो सकती है।

पशुपालन विभाग की योजनाएं

पशु चिकित्सा उपकेंद्रों का विस्तार- पशु चिकित्सा उपकेंद्रों की संख्या बढ़ाने की योजना हो सकती है।
पशु बीमा- पशु बीमा को बढ़ाने के लिए नए प्रावधान की संभावना है, जिससे 10 लाख पशु बीमा में शामिल हो सकते हैं।
पशुपालकों के लिए ब्याज मुक्त ऋण- ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण योजना का विस्तार हो सकता है।

ऊर्जा क्षेत्र की योजनाएं

PM सूर्यघर योजना- घरों में सोलर पैनल लगाने पर अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी देने का ऐलान हो सकता है।
फ्री बिजली की योजना- राज्य सरकार से सोलर पैनल के लिए सब्सिडी मिलने पर उपभोक्ताओं को फ्री बिजली मिलने की उम्मीद है।

उद्योग और पर्यटन के लिए उम्मीदें

ग्लोबल एजुकेशन हब- राजस्थान को एक ग्लोबल एजुकेशन हब बनाने के लिए योजनाएं बनाई जा सकती हैं।
सांभर को फिल्म सिटी बनाने की योजना- सांभर को राजस्थान की फिल्म सिटी बनाने की घोषणा हो सकती है।
MSME सेक्टर को प्रोत्साहन- MSME सेक्टर के लिए विशेष योजनाओं का ऐलान हो सकता है।
महंगाई नियंत्रण- महंगाई पर काबू पाने के लिए योजनाओं की घोषणा हो सकती है।

खनन और पेट्रोलियम विभाग की उम्मीदें

नई खनिज नीति-2024- खनिज नीति में बदलाव और नई खनिज नीति का ऐलान हो सकता है।
बजरी खनन रोकथाम- अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए विजिलेंस बढ़ाने की घोषणा हो सकती है।
गैस पाइपलाइन का विस्तार- राज्य में गैस पाइपलाइन को बढ़ावा देने के लिए नए शहरों को योजना में शामिल करने की संभावना है।

यह भी पढ़ेयूक्रेन में कब खत्म होगी जंग? सऊदी अरब में बैठक, रूस-अमेरिका के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति

राजस्‍थान बजट 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में विकास की योजनाओं की उम्मीद की जा रही है। इस बार सरकार का जोर ग्रीन बजट, इंफ्रास्ट्रक्‍चर और डेवलपमेंट पर है, जिससे पर्यावरण संरक्षण, कृषि, पशुपालन और उद्योगों के लिए कई योजनाओं की घोषणा हो सकती है। राजस्थान के लोगों के लिए यह बजट कई नई योजनाओं और विकासात्मक पहलुओं का मार्गदर्शन करेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

When will the war in Ukraine end? Meeting in Saudi Arabia, agreement reached between Russia and America on these issues

यूक्रेन में कब खत्म होगी जंग? सऊदी अरब में बैठक, रूस-अमेरिका के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति

Volvo XC90 facelift may be launched on this date in March, know what will be the changes

मार्च में इस तारीख को लॉन्च हो सकती है Volvo XC90 फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव