जयपुर। राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Rain in many areas of the state) ने जमकर तांड़व मचाया है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आम लोगों के लिए बारिश का मौसम परेशानी का कारण बन रहा है। कामकाजी लोगो सहित ऑफिस और स्कूल आने जाने वालों को दिक्कतें हो रही हैं। अब मौसम विभाग ने तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं आने वाले 5 से 7 दिन प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना (There is a possibility of continuous rain in the state for the next 5 to 7 days) जताई है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, प्रदेश में जयपुर और दौसा जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। यहां आईएमडी ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही साथ राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर शहर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बारां और सीकर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अगले 5 से 7 दिन यहां होगी बारिश
राजस्थान के पूर्वी जिलों में आने वाले 5 से 7 दिनों तक लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा जिले में बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे न जाएं। जल भराव वाली जगहों से दूर रहें। बरसाती नालों, रपटे और मौसमी नदियों के पुल पर वाहन चालक सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, साथ ही मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
बताया जा रहा है कि एक सर्कूलेशन सिस्टम हरियाणा के ऊपर बना हुआ है, एक अन्य सर्कूलेशन सिस्टम पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है। जबकी मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर-पिलानी से होकर गुजर रही है। यही वजह है कि प्रदेश भर में बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश भर में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल
राजस्थान के जोधपुर, पाली समेत अन्य जिलों में हालात बेहद खराब हैं। जोधपुर और आसपास के जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के बाद जिले और आसपास के जिलों में हालत खराब होते जा रहे हैं, जगह-जगह लोग पानी में फंस रहे हैं। ऐसे में पुलिस के जवान न केवल अपराधों पर अंकुश लगाने का काम कर रहे हैं, बल्कि जगह-जगह रेस्क्यू भी कर रहे हैं।