जयपुर। पुलिस थाना जवाहर सर्किल पुर्व ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेन्टर पर मसाज की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल केजी रेजीडेंसी में स्थित “ब्लैक आउट स्पा” पर छापा मारकर इस अवैध गतिविधि में लिप्त पाँच विदेशी महिलाओं और तीन पुरूषों सहित 8 को गिरफ्तार किया है। यह स्पा जयपुर के गिरधर मार्ग पर संचालित हो रहा था, जहाँ मसाज की आड़ में देह व्यापार (Prostitution under the guise of massage) किया जा रहा था।
जयपुर (पूर्व) की पुलिस उपायुक्त, श्रीमती तेजस्वनी गौतम (IPS) ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध और अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल केजी रेजीडेंसी (Hotel KG Residency) में बोगस ग्राहक भेजा, जिसने स्पा में चल रहे देह व्यापार (prostitution going on in spa) के लिए सौदा तय किया। जब सौदा तय हो गया, तो इशारा मिलने पर पुलिस टीम ने होटल पर धावा बोल दिया।
पुलिस की टीम ने सादा कपड़ों में बोगस ग्राहक (Bogus customer) तैयार कर और उसे 500-500 रुपये के 7 नोट देकर होटल भेजा। जब ग्राहक ने वेश्यावृत्ति का सौदा तय कर लिया, तो उसने सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर पूर्व के मोबाईल नम्बर पर मिस्ड कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इस इशारे पर पुलिस टीम ने तुरंत होटल पर छापा मारा।
उक्त होटल में स्थित ब्लैक आउट स्पा सेन्टर (Black Out Spa Center) को चैक किया तो काउन्टर के पास 3 महिला व 2 पुरूष बैठे हुये थे। जांच के दौरान एक कमरे में बोगस ग्राहक को एक महिला के साथ और दूसरे कमरे में एक युवक और युवती को संदिग्ध हालत में पाया गया। पुलिस ने मौके से पाँच महिलाओं, दलालों और ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई सभी महिलाये थाईलेंड की (All women from Thailand) है।
पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर पीटा अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 6, और 7 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, ताकि इस तरह की अनैतिक गतिविधियों पर कड़ाई से लगाम लगाई जा सके।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पुष्पेन्द्र शर्मा (20), ब्लैक आउट स्पा में वर्कर, यशवंत सिंह (20), निवासी चुरू, हेमंत (29), निवासी दूनी टोंक, मिस सारिया प्लेगम (29), निवासी थाईलैंड, ससीथान सिंगथेप (29), निवासी थाईलैंड, पिपोन भूएनलामाई (24), निवासी थाईलैंड, विम्फा मैरोड (34), निवासी थाईलैंड, अम्पाई थाओथा (37), निवासी थाईलैंड शामिल है।
यह भी पढ़े : अजमेर की मेडिकल शॉप से 90 लाख की चोरी, 3 नौकरों ने कबूली वारदात, पुलिस की जांच जारी
इस कार्रवाई के बाद यह साफ है कि जयपुर पुलिस अवैध और अनैतिक गतिविधियों पर सख्त नजर बनाए हुए है। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे इस तरह के काले धंधे को बंद करने के लिए पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से शहर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिल रही है।