in ,

दौसा-अलवर में BJP पर प्रियंका गांधी ने कहा- 10 सालों में इतने सारे झूठे वादों के बाद PM मोदी की बातें अब हल्की लगने लगी

Priyanka Gandhi said on BJP in Dausa-Alwar - After so many false promises in 10 years, PM Modi's words now seem light.

दौसा/अलवर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दौसा में कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में सभा और अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अलवर शहर में सोमवार दोपहर अपना रोड शो किया। रोड शो में प्रियंका गांधी एक खुली छत वाले वाहन में सवार थी। उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव और पुर्व मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह भी रहे। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने कांग्रेस नेताओं का अभिवादन किया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे।

कांग्रेस ने इस सीट से ललित यादव को उम्मीदवार बनाया है जो विधायक भी हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस रोड शो के बाद प्रियंका गांधी ने दौसा के बांदीकुई में जनसभा को संबोधित किया। अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार युवा विधायक ललित यादव को मैदान में उतारा है। उनके सामने भाजपा के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव हैं। इस सीट पर मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोमवार को बांदीकुई (दौसा) में कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में संविधान बदलने की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि वे (भाजपा के लोग) जनता के अधिकार छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के शासन और झूठे वादों के बाद उनकी बातें अब हल्की लगने लग गई हैं।

आज देश में नहीं है रोजगार- प्रियंका गांधी
पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी यहां आएं, मैंने उनका भाषण सुना और सच्चाई यह है कि मुझे उनकी बातें अब हल्की लगने लग गई हैं। हो सकता है कि शुरू में उनकी इच्छा रही हो कि कुछ करेंगे। लेकिन 10 सालों में इतने सारे झूठे वादों के बाद, इतनी सारी बड़ी-बड़ी बातें करने के बाद भी आज देश में रोजगार नहीं है। नोजवान बेरोजगार है, महंगाई बढ़ रही है, वह वादों को पूरा नहीं कर पाए हैं। इसलिए मुझे लग रहा है कि उनकी बातें अब हल्की पड़ रही हैं।

भाजपा के लोग कर रहे संविधान बदलने की बात- प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि अलग-अलग प्रदेशों में इनके कई सांसद और पार्टी सदस्य अब कहने लगे हैं कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम संविधान को बदलेंगे। मंच पर मोदी जी संविधान की बातें करते हैं, कल आंबेडकर का जन्मदिवस था, उन्होंने उनके बारे में खूब बातें कीं, संविधान की बातें की लेकिन वह अपने लोगों से भी कहते हैं कि तुम जनता के बीच जाओ और बोलो कि हम संविधान को बदलेंगे।

यह भी पढ़े : कांग्रेस ने कोटा की सड़को पर निकाला जुमला एयरलाइंस, बिरला के वादे को जुमला करार दिया

हमने सत्ता को कभी नहीं पूजा- प्रियंका
उन्होंने संविधान में समान अधिकार होने का जिक्र करते हुए कहा, संविधान बदलने की बात कैसे उठती है? संविधान बदलने की बाद यूं उठ रही है कि ये आपके अधिकारों को छीनना चाहते हैं। ये इस तरह से करना चाहते हैं कि आपको पता भी नहीं चले। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने सत्ता को कभी नहीं पूजा, यह हमारा धर्म कभी नहीं रहा। बतादें, बीजेपी की तरफ से दौसा से कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया गया है तो वहीं कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Amit Shah's road show in Jaipur: Will celebrate birthday in Ramlala grand temple after 500 years- Shah

जयपुर में अमित शाह का रोड शो : 500 साल बाद रामलला भव्य मंदिर में मनाएंगे जन्मदिन- शाह

I swear by Mahadev, if you are a Hindu then sit down, the video of Bhajanlal Sharma's meeting went viral, Congress became the attacker.

महादेव की सौगंध, हिंदू हो तो बैठ जाओ, भजनलाल शर्मा की सभा का वीडियो वायरल, कांग्रेस हुई हमलावर