in ,

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी? राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिले CM भजनलाल

Preparation for cabinet expansion in Rajasthan? CM Bhajanlal met Governor Haribhau Bagde

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) और राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (Governor Haribhau Bagde) के बीच हाल ही में हुई मुलाकात ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। राजभवन के मुताबिक, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन इसके पीछे संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज (Speculation intensifies about possible cabinet expansion) हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि राइजिंग राजस्थान इवेंट के बाद सरकार अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने की तैयारी (Preparation for cabinet reshuffle) में है। वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत कुल 24 मंत्री कार्यरत हैं, जबकि सरकार में 30 मंत्रियों के लिए जगह है। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नए चेहरों को शामिल कर मंत्रिमंडल को पूरा किया जाएगा।

संभावित बदलाव और नए चेहरे

हालिया उपचुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद सरकार उन क्षेत्रों के नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान देकर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। खींवसर सीट, जहां भाजपा ने वर्षों बाद जीत दर्ज की, कृषिमंत्री के पद के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। इस सीट से रेवंतराम डांगा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। इसी तरह, झुंझुनूं से दशकों बाद जीत दर्ज करने वाले राजेंद्र भाम्भू को उद्योग मंत्रालय सौंपा जा सकता है। सलूम्बर की विधायक शांता मीणा का नाम भी राज्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में शामिल है।

विभागों में हो सकता है बदलाव

मंत्रिमंडल में शामिल कुछ प्रमुख चेहरों के विभागों में फेरबदल की भी संभावना (There is also a possibility of reshuffle in the departments of some prominent faces.) है। कैबिनेट मंत्रियों में मदन दिलावर, किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कन्हैया लाल चौधरी, जोराराम कुमावत जैसे वरिष्ठ नेताओं के विभागों में बदलाव की चर्चा है। इनके कामकाज को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आई हैं। राज्य मंत्री स्तर पर जवाहर सिंह बेढ़म और केके विश्नोई के विभागों में भी फेरबदल हो सकता है।

उपचुनावों का प्रभाव

हाल के उपचुनावों में भाजपा की सफलता ने पार्टी संगठन और सरकार को मजबूती दी है। यह जीत सरकार के लिए एक अवसर है कि वह इन क्षेत्रों के नेताओं को सम्मानित कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाए। खींवसर, झुंझुनूं और सलूम्बर में मिली जीत के बाद इन क्षेत्रों के नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान देकर पार्टी अपने भविष्य की रणनीति को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस संगठन में जल्द होगा बड़ा बदलाव, हाईकमान ने दिए संकेत

सियासी संदेश

मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के जरिये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी सरकार को अधिक संतुलित और प्रभावी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, इससे पार्टी के भीतर और बाहर यह संदेश भी जाएगा कि भाजपा अपने प्रदर्शन और कार्यकर्ताओं के योगदान को गंभीरता से लेती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rajasthan's new mining and M-Sand policy will be released on 4th, many concessions will be available

राजस्थान की नई खनन और एम-सैंड नीति 4 को होगी जारी, मिलेगी कई रियायतें

There will be a big change in the Congress organization soon, the high command gave indications

कांग्रेस संगठन में जल्द होगा बड़ा बदलाव, हाईकमान ने दिए संकेत