in ,

जयपुर में शराब दुकानों को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस MLA रफीक खान का आरोप- बंधी ले रहे बालमुकुंदाचार्य

Politics intensifies regarding liquor shops in Jaipur, Congress MLA Rafiq Khan's allegation - Balmukundacharya is taking hostage

जयपुर। राजधानी जयपुर में शराब और मीट की दुकान को हटाने की मांग (Demand to remove liquor and meat shop) को लेकर सियासत तेज हो गई है। जयपुर के संजय बाजार में हटवाड़ा हटाने को लेकर रविवार को विवाद हो गया। पहले दुकानदारों ने नगर निगम के दस्ते का विरोध किया। सूचना पर पहंचे आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान (Congress MLA Rafiq Khan) नगर निगम की कार्रवाई को विरोध करते हुए बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर गंभीर आरोप (Serious allegations against BJP MLA Balmukund Acharya) लगाए है, जिसके बाद सियायत का पारा चढ़ गया है।

दरअसल, हटवाड़े में दुकान लगाने वाले लोगों ने विधायक रफीक खान को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पिछले तीन रविवार से नगर निगम परेशान कर रहा है। दुकान लगाने नहीं देते हैं। हम पिछले कई साल से इस हटवाड़े में सामान बेच रहे हैं। रविवार को बाजार बंद रहता है। आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होती है। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस पर रफीक खान ने कहा कि कई सालों से हटवाड़ा लग रहा है, लेकिन भाजपा सरकार इसको बंद करना चाहती है। गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। कई परिवार ऐसे हैं जो यहां आकर रोजी-रोटी कमाते हैं।

रफीक खान ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर लगाये गंभीर आरोप
कांग्रेस से आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने कहा कि भाजपा का राज आने से उनके मुंह खून लग गया है। कुछ दिन पहले विधायक बालमुकुंदाचार्य मांस और शराब की दुकानों पर गए थे। ये सभी दुकानें रात 11 बजे तक खुल रही हैं। वे शराब की दुकानों से बंधी ले रहे हैं। मंथली पैसा लेना शुरू कर दिया। अब चौथ वसूली करना चाहते हैं। रफीक खान ने कहा कि बालमुकुंद आचार्य द्वारा शराब की दुकानों को बंद करवाने के पीछे मंथली बंधी का खेल है। उन्होंने आरोप लगाया कि बालमुकुंद आचार्य शराब ठेकेदारों से बंधी ले रहे हैं (Balmukund Acharya is taking tied up liquor from contractors)।

बालमुकुंद आचार्य ने किया पलटवार
कांग्रेस विधायक रफीक खान की ओर से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य पर शराब की दुकानों से बंधी लेने के आरोपों पर बालमुकुंदाचार्य ने पलटवार किया है। विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने कहा कि ये डिलीट सरकार के विधायक हैं। 5 साल इन्होंने कोई काम किया नहीं और अवैध अतिक्रमण के काम रूक गए तो अब उटपटांग बोल रहे हैं, हम सच्चाई सामने लाएंगे। इनके काले धंधे सबके सामने लाएंगे। ये सब राम के विरोधी है।

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि ये भारत के विरोधी हैं। ऐसे लोगों को बांग्लादेश क्या बंगाल की खाड़ी में चला जाना चाहिए। अब जगह बची ही कहां है। ये भारत के नहीं होकर इटली के हैं। ये भारत की विरोध की बात करते हैं।

यह भी पढ़े : गहलोत के करीबी पूर्व मंत्री BJP के सम्पर्क में! उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद निकाले जा रहे कई मायने

बता दें कि राजस्थान में विधायक चुने जाने के एक दिन बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूम-घूमकर मांसाहारी भोजन बेचने वाली दुकानें बंद कराने वाले भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने निर्देश जारी किए थे। फोन पर निगम के अधिकारियों को उन्होंने सख्त निर्देश देते नदर आए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Former ministers close to Gehlot are in touch with BJP! Many meanings are being drawn after meeting the Vice President

गहलोत के करीबी पूर्व मंत्री BJP के सम्पर्क में! उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद निकाले जा रहे कई मायने

Congress will soon announce the name of Leader of Opposition, know who are the main contenders

नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान जल्द करेगी कांग्रेस, प्रमुख दावेदारों में कौन हैं जानिए