in

शादी में बारातियों के खाने में मिला दिया जमालघोटा, प्रेमिका के इंकार से आहत आशिक ने किया कमाल

Jamalghota was mixed in the food of the wedding guests, the lover, hurt by his girlfriend's refusal, did wonders.

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल (video viral) होते रहते हैं। कुछ वीडियो डांस के होते हैं तो कुछ पढ़ाई लिखाई से जुड़े तो कुछ वीडियोज जानवरों से जुड़े होते हैं। सोशल मीडिया पर हंसने-हंसाने वाले, रोने रुलाने वाले समेत कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हंसाने वाले कुछ वीडियोज तो इतने ज्यादा अच्छे होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का दिल करता है। इतना ही नहीं, अगर एक बार यह वीडियो आप देख लें तो पूरे दिन आप उसकी चर्चा करते है।

जितनी बार आप उसे याद करते हैं, उतनी बार आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है। कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें जो नजारा आप देखेंगे, वह देखने के बाद आप दिन भर जितनी बार उस वीडियो को याद करेंगे, आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी शादी से जुड़ा हुआ है (The video is related to a wedding), जिसमें शादी समारोह में शामिल होकर कुछ बाराती वापस लौट रहे थे लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा हो गया, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया (social media) वाले लोगों की हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घर वापस आते समय सारे बारातियों का पेट खराब हो गया और रास्ते में बस को रुकवा कर बेचारे इधर-उधर भागने लगे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा गया है। वीडियो के ऊपर लिखे गए कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि किसी ने बारातियों के खाने में जमालघोटा (Jamalghota in the wedding procession) मिला दिया, जिससे सबका ही पेट खराब हो गया। इतना ही नहीं, कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि जब दुल्हन ने अपने प्रेमी से शादी करने को मना कर दिया और किसी ओर के साथ शादी रचा ली। इसी बात से नाराज होकर उसके प्रेमी ने बारातियों के खाने में जमाल घोटा मिला दिया (The lover mixed Jamal Ghota in the food of the wedding guests)।

जमालघोटा मिला हुआ खाना खाने के बाद सभी बारातियों की हालत पतली (The condition of all the wedding guests deteriorated after eating food mixed with Jamalghota) हो गई और सभी ने बस से उतरकर इधर भागना शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि लड़के वाले दहेज की अधिक मांग कर रहे थे, इस वजह से लड़की वालों ने बारातियों के खाने में जमालघोटा मिला दिया। इस वीडियो में आप जो नजारा देखेंगे, वह देखने के बाद पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। यह वीडियो बहुत ही ज्यादा फनी है (the video is very funny)।

यह भी पढ़े: प्रेमिका ने आशिक़ को फोन कर सरसों के खेत में बुलाया, फिर के लड़की के पति ने कर दी युवक की धुनाई

वीडियो में आप देखेंगे कि सारे बाराती बस से उतरकर इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं। वहां चारों तरफ आपको खेत ही खेत नजर आएंगे। वहीं खेतों में इंसान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शरीफ वीडियो नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है। लोग इस पर खूब मजार कमेंट भी कर रहे हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Congress will soon announce the name of Leader of Opposition, know who are the main contenders

नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान जल्द करेगी कांग्रेस, प्रमुख दावेदारों में कौन हैं जानिए

Jal Jeevan Mission scam, ED raid on former minister Mahesh Joshi, contractors and officials, action continues

जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व मंत्री महेश जोशी, ठेकेदारों व अधिकारियों पर ED की रेड, कार्रवाई जारी