in

केशोरायपाटन क्षेत्र की जनता और विकास की होगी जीत – सीएल प्रेमी

People and development of Keshoraipatan area will win - CL lover

बूंदी। केशोरायपाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी (Congress candidate CL Premi) ने मंगलवार को क्षेत्र के गुडली से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया। मंगलवार को गुडली में जनसंपर्क के दौरान प्रेमी का क्षेत्र के लोगो ने भव्य स्वागत कर महिलाओ व बुजुर्गो ने जीत का आर्शिवाद दिया। इसके बाद विजय नगर, रंगपुरिया, ईश्वर नगर, चितावा, निमोड़ा, हालिहेड़ा, लेसरदा, करवाला, झोपड़िया- रघुनाथपुरा, कौड़िजा, छरकवाड़ा, कानिहेड़ा, झुंवासा, मायजा, बंजारों की झोपड़ियां (लेसरदा), पादड़ा, चड़ी, रड़ी, कमोलर, बुढ़िया आदि गांवों में जनसंपर्क किया।

प्रेमी के स्वागत की मची होड़
कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी के जनसंपर्क के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्षेत्र के लोगो में स्वागत को लेकर होड़ मची हुई है, उमंग और उत्साह के साथ प्रेमी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा हैं। कार्यकर्ता और मतदाताओं द्वारा प्रेमी को कहीं केलों से तो कहीं अमरूदों व लड्डुओं से तौलकर स्वागत किया हैं। सीएल प्रेमी के स्वागत से ही कार्यकताओं में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है, जिसमें कांग्रेस को अपार जन समर्थन मिल रहा है।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां सीएल प्रेमी नहीं बल्कि क्षेत्र का हर नागरिक चुनाव लड़ रहा है, यहां का हर एक कार्यकर्ता और युवा चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरा चुनाव नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की जनता का चुनाव है और क्षेत्र की जनता क्षेत्र के विकास और सच्चाई को चुनेगी। जिसमें क्षेत्र की जनता और विकास की जीत होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को विकसित करने का काम किया है, साथ ही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभ पहुंचा कर राहत दी है। उन्होंने कहा कि मैं तो सेवक के रूप में आप लोगों के बीच में आया हूं और आपका भाई आपका बेटा बनकर सेवक के रूप में काम करूंगा। उन्होंने लोगों से आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस व मंडल कांग्रेस के पदाधिकारी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमला, छुपकर बचाई जान, कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज

भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ
इससे पहले रविवार और सोमवार को के. पाटन कापरेन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों को दीपावली की रामा श्यामी की। इस अवसर पर ग्राम रोटेदा निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम बोहरा ने राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी नितियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनका कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Wife against husband and sister-in-law in front of brother-in-law, nieces challenge uncle, interesting contest on these four seats

पति के खिलाफ पत्नी और जीजा के सामने साली, भतिजियों ने चाचा को दी चुनौति, इन चार सीटों पर रोचक मुकाबला

Congress candidate Harimohan Sharma did a road show in Taleda, sought votes in the name of development.

कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने तालेड़ा में किया रोड़ शो, विकास के नाम मांगे वोट