in

जनसेवा समिति देवली-उनियारा संयोजक डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

जनसेवा समिति देवली-उनियारा संयोजक डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

टोंक,(चेतन वर्मा)। जनसेवा समिति देवली उनियारा के संयोजक डॉ विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को ढिकोलिया निवास पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन (worker conference) में उनियारा उपखंड के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं का ढिकोलिया निवास पर पहुंचने का सिलसिला सुबह 11 बजें से शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ डॉ गुर्जर ने माधों हरिजन से दीप प्रज्ज्वलित करा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में उनियारा उपखंड की सभी पंचायतों से आए हुए समर्थकों ने मंच पर संबोधन दिया। जिसमें कहा कि पिछलें कई वर्षों से देवली- उनियारा विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशियों से जनता त्रस्त है और पार्टियां सर्वे कराती है लेकिन सर्वे के आधार पर टिकट वितरण नहीं करती है। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा भेजना है जो देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, ढाणी को जानता हो, क्षेत्र की समस्याओं को जोर शोर से विधानसभा में उठा सकें।

यह भी पढ़ें: राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, अंडर- 17 की गेंद और बल्ले के दरमियान मुकाबले की जंग बेहद दिलचस्प रही

इस अवसर पर डॉ गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसेवा समिति के माध्यम से 22 वर्षाे से क्षेत्र की समस्याएं सुन रहा हूं अब पार्टी चाहे टिकट दे या नहीं दे। विक्रम सिंह गुर्जर जनसेवक के रुप में चुनाव लड़ेगा। जिस पर वहां मौजूद हजारों समर्थकों ने गुर्जर को दोनों हाथ उठाकर समर्थन दिया। इसके पश्चात सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ डॉ गुर्जर उनियारा में स्थित चामुंडा माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे, जहां पूजा अर्चना कर दर्शन किए। इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं व समर्थक मौजूद रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, खरीदने का शानदार मौका

सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, खरीदने का शानदार मौका

ERCP को लेकर खडगे ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया जन जागरण अभियान का बारां से आगाज

ERCP को लेकर खडगे ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, कांग्रेस ने किया जन जागरण अभियान का बारां से आगाज