in ,

लॉरेंस बिश्नोई को खत्म करने का खुला चैलेंज: पप्पू यादव ने दी दो टूक चेतावनी

Open challenge to eliminate Lawrence Bishnoi: Pappu Yadav gave blunt warning

पटना: बिहार के सांसद पप्पू यादव ने मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ खुली चुनौती दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तीखा संदेश पोस्ट करते हुए बिश्नोई गैंग का पूरा नेटवर्क खत्म करने की बात कही। पप्पू यादव ने कहा, “जेल में बैठा एक अपराधी खुलेआम लोगों को मारने की धमकी दे रहा है, और सरकार व पुलिस मूकदर्शक बने हुए हैं। अगर मुझे कानून से अनुमति मिले, तो मैं 24 घंटे में इस दो टके के अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा।”

लॉरेंस बिश्नोई को मिली खुली चुनौती

पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि बिश्नोई जैसे अपराधी जेल में बैठकर लोगों की जान लेने की योजना बना रहे हैं, और देश की सुरक्षा एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं। उन्होंने अपने संदेश में करणी सेना के मुखिया और हाल ही में एक उद्योगपति की हत्या का भी उल्लेख किया, जो बिश्नोई गैंग द्वारा की गई बताई जाती है।

उन्होंने कहा, “यह देश है या हिजड़ों की फौज है, जहां एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों की हत्या करवा रहा है और किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही? अगर मुझे इजाजत दी जाए, तो मैं 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का पूरा नेटवर्क ध्वस्त कर दूंगा।”

“जेल में बैठा आदमी लोगों की हत्या करवा रहा है”

पप्पू यादव ने एक टीवी चेनल से बातचीत में कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाले देश में एक अपराधी जेल में बैठकर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। उन्होंने न्यायपालिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक किसी अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान क्यों नहीं लिया। यादव का कहना था कि जब एक अपराधी जेल में बैठकर देश में आतंक मचा सकता है, तो भारत कैसे चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से निपटेगा?

राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में दहशत

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ गैंग (Goldie brar gang) की आपराधिक गतिविधियों ने देश के राजनीतिक और फिल्मी जगत में दहशत फैला दी है। 2022 में प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई का नाम अपराध की दुनिया में तेजी से उभरा। उसके बाद करणी सेना (Karni Sena) के मुखिया और सलमान खान (salman khan) के घर के बाहर फायरिंग के मामले ने भी देश में खौफ पैदा किया। अब, बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या से मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत एक बार फिर से सहम गए हैं।

यह भी पढ़े : प्रतापगढ़ CO जिया-उल-हक हत्याकांड के सभी 10 दोषियों को उम्रकैद, CBI कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

आंख में चोट के बावजूद बुलंद हौंसले

विजयदशमी के दिन पप्पू यादव को एक दुर्घटना में आंख में गंभीर चोट लग गई थी, जब एक पटाखे का बारूद उनकी आंख में चला गया। इस चोट के बावजूद पप्पू यादव का जोश कम नहीं हुआ है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि चिंता न करें, सब ठीक हो जाएगा। उनकी यह धमाकेदार प्रतिक्रिया लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एक मजबूत चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Mukesh Ambani's company RIL will make a big announcement tomorrow, investors will get free bonus shares, quarterly results will also be released!

मुकेश अंबानी की कंपनी RIL कल करेगी बड़ा ऐलान, निवेशकों को मिलेंगे फ्री बोनस शेयर, तिमाही नतीजे भी होंगे जारी!

Rajasthan: Forgery in widow certificate for government job, girls crossed limits

Rajasthan: सरकारी नौकरी के लिए विधवा सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा, युवतियों ने पार की सीमाएं