in

फिल्म कल हो ना हो के 20 वर्ष पूरे होने पर पिता को याद कर भावुक हुए करण जौहर, इंस्टाग्राम पर किया यह यादगार वीडियो पोस्ट

फिल्म कल हो ना हो के 20 वर्ष पूरे होने पर पिता को याद कर भावुक हुए करण जौहर, इंस्टाग्राम पर किया यह यादगार वीडियो पोस्ट

फिल्म कल हो ना हो को आज 20 साल हो गए हैं। निखिल आडवाणी (nikhil advani) द्वारा निर्देशित फिल्म मे शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा और सैफ अली खान जैसे सितारे नजर आए थे। साल 2003 मे आज के दिन फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म की एनिवर्सरी पर करण जौहर ने एक पोस्ट साझा किया है। इसमे अपने पिता यश जौहर को याद करते नजर आए हैं।

करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने फिल्म के कुछ सीन साझा किए। साथ निर्देशक ने लंबा नोट लिखा है। करण ने लिखा कि फिल्म मेरे और हम सभी के लिए एक भावनात्मक यात्रा है। ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमे दिल धड़कते हौ। इसके लिए कैमरे के पीछे काम करने वाली पूरी टीम और कास्ट को बहुत बधाई। जिन्होंने फिल्म को बनाया, फिल्म अभी भी मजबूती से लोगों के दिलो मे जगह बनाए हुए है।

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण ने आगे लिखा, मेरे लिए यह आखिरी फिल्म है। जिसमे मेरे पिता धर्मा परिवार के सदस्य के तौर पर रहे। आज जब मैं इसे दोबारा देखता हूं तो हर फेम मे उनकी उपस्थिति महसूस होती है। शुक्रिया पापा, हर चीज मे हमारा मार्गदर्शन करने और ऐसी कहानिया बनाने के लिए मायने रखती है। उसके साथ हमेशा खड़े रहने के लिए। मै हमेशा आपको याद करूंगा। इसके अलावा करण ने इस फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी (WRiter nikhil advani)का शुक्रिया अदा किया। लिखा निखिल को निर्देशन में ऐसा डेब्यू करने के लिए धन्यवाद जो सामूहिक रूप से हम सभी के दिलों में बस गया।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह फिल्म करीब 28 करोड़ रुपये के बजट मे बनी थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 38.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म मे जया बच्चन, दारा सिंह, सतीश कौशिक, झनक शुक्ला और सोनाली ब्रेंद्रे जैसे सितारे भी अहम रोल मे नजर आए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

10 जनवरी तक बढ़ाई समीर वानखेड़े की सुरक्षा, आर्यन से जुड़े केस मे हाईकोर्ट का यह फैसला

10 जनवरी तक बढ़ाई समीर वानखेड़े की सुरक्षा, आर्यन से जुड़े केस मे हाईकोर्ट का यह फैसला

टीचर्स का नही होगा समर वेकेशन मे हॉलिडे, इन त्योहारो पर भी नही मिलेगा अवकाश

टीचर्स का नही होगा समर वेकेशन मे हॉलिडे, इन त्योहारो पर भी नही मिलेगा अवकाश