राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध संबंधों में बाधा बन रहे देवर को उसकी ही भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिल मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या की आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को युवक का शव बनास नदी में तैरता हुआ मिला (Dead body of young man found floating in Banas river) था।
हनुमान नगर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि 18 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में बहने वाली धुवाला गांव के पास बनास नदी में युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था, इस दौरान युवक की पहचान डिग्गी के रहने वाले गणेश माली के रूप में हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गणेश के चेहरे पर चोट के कई निशान थे, साथ ही उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे।
पुलिस ने युवक के परिवार से संपर्क किया तो उन लोगों ने गणेश की हत्या की आशंका जताई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को गणेश की भाभी नोरता माली की बातों पर शक हुआ, जब उससे सख्ती से पूछताछ (Rigorous interrogation) की गई तो सच्चाई का पता चला।
थाना प्रभारी के मुताबिक, गणेश की भाभी नोरती का पड़ोस में रहने वाले युवक धनराज सिंह राजपूत से अवैध संबंध थे। नोरती धनराज के खेत पर मजदूरी करने जाती थी, करीब 5 महीन से दोनों अवैध संबंध में थे। गणेश को अपनी भाभी और धनराज के संबंध के बारे में जानकारी लग गई थी। इन दोनों को लगा कि उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी, इसलिए गणेश की हत्या का प्लान बनाया।
यह भी पढ़ें: बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पिता-पुत्र ने सरेबाजार की ताबड़तोड़ फायरिंग
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी
16-17 अक्टूबर की दरमियानी रात को नोरती और धनराज ने मिलकर गणेश के साथ जमकर मारपीट की (Norati and Dhanraj together beat Ganesh fiercely)। जब वह बेसुध हो गया तो इन लोगों को लगा कि वह मर चुका है। दोनों ने गणेश के हाथ रस्सी से बांध, उसे कार में डाला और फिर धुवाला पुलिस से बनास नदी में फेंक दिया था। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।