in ,

जन्म से 21 वर्ष तक बेटी का साथ निभाएगी लाडो प्रोत्साहन योजना- एक अगस्त से हुई लागू

Lado incentive scheme will support the daughter from birth till 21 years - implemented from August 1

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं के पालन-पोषण की चिंता माता-पिता को करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने कंधों पर उठा ली है। बालिका जन्म को प्रोत्साहित (encourage girl birth) करने के साथ ही जन्म से लेकर उसके वयस्क होने तक बालिकाओं के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने लेखानुदान घोषणा (2024-25) के बिंदु संख्या 34 में लाडो प्रोत्साहन योजना लागू (Lado incentive scheme implemented) करने की घोषणा की है। यह योजना 1 अगस्त से पूरे प्रदेश में लागू हो चुकी है। इस अभिनव योजना में गरीब परिवार की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का सेविंग बॉण्ड राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बालिकाओं के पालन-पोषण के साथ ही उनके लिए बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

क्या बदलाव लाएगी यह योजना
बालिका के जन्म के साथ ही मां-बाप को उसके लालन-पालन और भविष्य के खर्चों की चिंता होने लगती है। इन चिंताओं की वजह से ही बालिका जन्म को बढ़ावा नहीं मिलता और शिशु लिंगानुपात घटता है। बालिका जन्म एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लाडो प्रोत्साहन योजना लागू की हैं। योजना से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा और मातृ मृत्यु दर के साथ ही बालिका शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। साथ ही, बालिकाओं का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव भी बढ़ेगा। माता-पिता उनकी पढ़ाई जल्दी नहीं छुडवाएंगे, जल्दी शादी नहीं करवाएंगे जिससे बाल विवाह में कमी लाने में भी मदद मिलेगी।

लाडो प्रोत्साहन योजना में यह मिलेगा
इस योजना में बालिका के जन्म पर एक लाख रूपए राशि का संकल्प पत्र प्रदान किया जाएगा। बालिका के जन्म से लेकर 21 वर्ष आयु पूरी करने तक राशि का भुगतान 7 किस्तों में डीबीटी के माध्यम में ऑनलाइन किया जाएगा। पहली छह किश्तें बालिका के माता-पिता अथवा अभिभावक के बैंक खाते में तथा 7वीं किश्त बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरित की जाएगी। राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में समाहित करते हुए इस योजना की आगामी किस्त का लाभ पात्रतानुसार लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत देय होगा।

विभिन्न चरणों में ये राशि देय होगी
पात्र चिकित्सा संस्थानों में संस्थागत प्रसव के तहत बालिका का जन्म होने पर पहली किस्त 2500 रूपए, एक वर्ष की आयु एवं समस्त टीकाकरण होने पर दूसरी किश्त 2500 रूपए, राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर तीसरी किश्त 4000 रूपए, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त 5000 रूपए, 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पांचवी किश्त 11,000 रूपए, 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर छठी किश्त 25,000 रूपए तथा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 7वीं किश्त 50 हजार रूपए बालिका के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर होगी।

यह भी पढ़े :  बजट में मालपुरा-टोडारायसिंह को मिली अनेक सौगातें, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने जताया आभार

योजना की पात्रता व प्रक्रिया
योजना की पात्रता के तहत बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सा संस्थान अथवा जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाय) के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में होना आवश्यक है। साथ ही, प्रसूता का राजस्थान की मूल निवासी होना भी जरूरी है। गर्भवती महिला की एएनसी जांच के दौरान राजस्थान की मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र देना होगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

How long will the double engine government keep the common people yearning for basic facilities?

डबल इंजन की सरकार कब तक आम जनता को मूलभूत सुविधाओ के लिए तरसाती रहेगी

Collector took stock of the situation created by rain in Piplu subdivision area, instructions to officials to remain alert

बारिश से बने हालातों का कलेक्टर ने पीपलू उपखण्ड क्षेत्र का लिया जायजा, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश