in ,

Jat Reservation: सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम, हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान

Jat Reservation: 3-day ultimatum to the government, announcement of blocking highways and railway tracks

भरतपुर। ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग (Demand for reservation in OBC category) को लेकर पिछले 19 दिन से चल रहा जाट समाज का महापड़ाव (Mahapadav of Jat community) अब जोर पकड़ने लगा है। रविवार को गांव जयचोली में महापंचायत का आयोजन हुआ, महापंचायत के दौरान भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति (Bharatpur Dholpur Jat Reservation Struggle Committee) ने बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के मुताबिक 7 फरवरी को दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक और नेशनल हाइवे को जाम (Delhi-Mumbai railway track and national highway jammed on 7 February) किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जियाचोली गांव में महापंचायत के दौरान में भरतपुर धौलपुर के जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। जहां ये फैसला लिया गया कि 7 फरवरी दोपहर 12 बजे तक अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो दिल्ली- मुंबई रेलवे ट्रैक के साथ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि भरतपुर- धौलपुर जाट समाज के आरक्षण को लेकर दो गुट बन चुके हैं, एक गुट सरकार से शांतिपूर्वक वार्ता करना चाहता है तो वहीं दूसरे गुट ने 7 फरवरी दोपहर 12 तक बजे तक सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उसके बाद दूसरा गुट दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को जाम करेगा।

बता दें कि करीब 19 दिन का समय इस महापड़ाव को हो चुका है, लेकिन भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पांच सदस्य कमेटी बनाए जाने पर भी केंद्र सरकार की ओर से अभी तक बातचीच की कोई खबर सामने नहीं आई है। इसी वजह से शनिवार को भरतपुर और जयचोली गांव में अलग अलग जाट समाज के लोगों की महापंचायत का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़े: 7 साल के बेटे को गोद में उठाकर तालाब में दिया धक्का, फिर खुद भी कूदा, दोनो की मौत

आपको बता दें कि भरतपुर और धौलपुर जिलों के साथ अन्य 9 राज्यों के जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण 2013 में केंद्र की मनमोहन सरकार ने दिया था। केंद्र में भाजपा की 2014 में सरकार बनी, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर 10 अगस्त 2015 को भरतपुर-धौलपुर के जाटों का केंद्र और राज्य में ओबीसी आरक्षण समाप्त कर दिया। 23 अगस्त 2017 को पूर्ववर्ती वसुंधरा राज में लंबे संघर्ष के बाद दोनों जिलों के जाटों को ओबीसी में आरक्षण दिया। हालांकि लेकिन केंद्र ने यह आरक्षण नहीं दिया गया।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Weather changed again in Rajasthan, IMD told the possibility of rain in these districts today

राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज़, IMD ने आज इन जिलों में बताई बारिश की संभावना

Three brothers of the bride died tragically before the wedding, speeding Swift car collided with a pole.

शादी से पहले दुल्हन के 3 भाइयों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पोल से टकराई