in

बारां में आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Jamadar of Excise Department in Baran arrested red handed taking bribe of Rs 7 thousand

बारां। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों मुख्यालय के निर्देश पर ACB की बूंदी इकाई द्वारा गुरूवार देर रात बारां में कार्यवाही करते हुये धारा सिंह जाट जमादार, आबकारी थाना, जिला बारां को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 7 thousand from complainant) किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि अवैध शराब की बिक्री के मामले में जब्त मोटरसाईकिल छोडने और केस नहीं बनाने की धमकी देकर आबकारी थाने के पी.ओ. प्रमोद सिंह एवं धारा सिंह जाट जमादार, आबकारी थाना, जिला बारां द्वारा 20 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग (Demand for bribe amount of Rs 20 thousand) कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी बूंदी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर गुरूवार को उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही (trap action) करते हुए आरोपी धारा सिंह जाट जमादार, आबकारी बारां, जिला बारां को परिवादी से 7 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोप जमादार द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

यह भी पढ़े:  जयपुर में ई-मित्र संचालक 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। वहीं शुक्रवार सुबह आरोपी को एसीबी कोर्ट कोटा में पेश किया जा रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Wife got so angry with husband, got beaten by brothers, know why she got attacked

पति से इतना नाराज हुई पत्नी, भाइयों से करवा दी धुनाई, जानें आखिर क्यों करवाया हमला

Gold Silver Price: How much has gold increased since last Akshaya Tritiya, know the latest price before shopping today

Gold Silver Price: पिछली अक्षय तृतीया से सोना बढ़कर कितना हुआ, जानें आज खरीदारी से पहले ताजा भाव