in , ,

Gold Silver Price: पिछली अक्षय तृतीया से सोना बढ़कर कितना हुआ, जानें आज खरीदारी से पहले ताजा भाव

Gold Silver Price: How much has gold increased since last Akshaya Tritiya, know the latest price before shopping today

नई दिल्ली। भारतीयों का गोल्ड को लेकर आकर्षण बना हुआ है। आज यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) है। ऐसे में ऊंची कीमतों के बावजूद बाजार में ज्वेलर्स के काउंटर पर खरीदारी का उत्साह बना हुआ है। गोल्ड ज्वेलरी के अलावा इस बार कॉइन, बार और गोल्ड ईटीएफ में भी अच्छी बाइंग की उम्मीद है। छोटे ज्वेलरी से लेकर बड़े ब्रांडेड शोरूम ने ग्राहकों के लिए कई तहर की स्कीम और छूट ऑफर किए हैं।

कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक, पिछली अक्षय तृतीया पर गोल्ड 59,845 रुपये प्रति दस ग्राम था। गुरुवार 9 मई को यह 71,505 रुपये पर पहुंच गया था। ऐसे में बीते एक साल में गोल्ड ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया (Gold gave returns of about 20 percent in one year) है। केडिया के मुताबिक, गोल्ड में तेजी के लिए जिम्मेदार फैक्टर्स मौजूद हैं। ऐसे में अगली अक्षय तृतीया पर गोल्ड 80,000 के पार दिखाई दे सकता है। लोगों का रुझान जारी है। अच्छे रिटर्न के चलते गोल्ड कमोडिटी आधारित म्यूचुअल फंड (Gold Commodity Based Mutual Fund) में युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।

बाजारों में रही चहल-पहल
मुंबई के झवेरी बाजार से लेकर दिल्ली, लखनऊ और देशभर में छोटे से लेकर बड़े बांडेड जूलरी ने ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर दिए हैं। कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने बताया कि इस अक्षय तृतीया पर वह डिमांड में इजाफा देख रहे हैं। उम्मेदमल त्रिलोकचंद झवेरी के प्रमुख कुमार जैन का कहना है कि उम्मीद है कि पिछली अक्षय तृतीया के मुकाबले 15-20 फीसदी बिक्री ज्यादा रहेगी। गोल्ड पिछले दिनों थोड़ा नीचे आया है। वहीं लोगों को पता है कि यह वापस तेजी से ऊपर जा सकता है।

यह भी पढ़े : Gold Silver Price: अक्षय तृतीया से पहले गिरे सोने के भाव, आज इतना सस्ता हो गया 10 ग्राम गोल्ड

सिल्वर में रहेगी अच्छी बाइंग
अक्षय तृतीया पर सिल्वर में अच्छी बाइंग की उम्मीद की जा रही है। पिछले 6 महीनों में गोल्ड के मुकाबले धीरे-धीरे बढ़ रही सिल्वर में अचानक तेजी दिखाई दे रही है। सिल्वर 82,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सिल्वर एंपोरियम में जिस तेजी से गति आई है, उस गति से सिल्वर में नहीं आई है। लेकिन सिल्वर अब गोल्ड में तेजी को कैच-अप कर रही है। ऐसे में सिल्वर में और तेजी की उमीद है। आगे इसमें अच्छी स्ट्रेंथ दिख रही है। सिल्वर अगर 95 हजार प्रति किलो तक दिख जाए तो आश्चर्य नहीं। हां निवेशकों को सलाह है कि वे इस रेट पर प्रॉफिट बुक करें और शांति से बैठें। कोई भी चीज ऊपर जाती है तो वह एक बार नीचे भी आती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jamadar of Excise Department in Baran arrested red handed taking bribe of Rs 7 thousand

बारां में आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

New edition of Maruti Suzuki Swift launched, many great features are available

मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया एडिशन हुआ लॉन्च, मिल रहे हैं कई शानदार फीचर्स