in

सवाई माधोपुर में ACB ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रेंजर और चालक होमगार्ड रंगे हाथों गिरफ्तार

In Sawai Madhopur, ACB arrested ranger and driver home guard red handed while taking bribe of five thousand rupees.

सवाईमाधोपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत (Bribe of five thousand rupees) लेते रणथंभौर के क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीना (Regional Forest Officer Rajbahadur Meena) व उनके चालक होमगार्ड रामजीलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार (Driver Home Guard Ramjilal arrested red handed) किया है।

आरोपियों द्वारा परिवादी डंपर चालक से 50 हजार रुपये पूर्व में भी लिए गए थे, एसीबी सवाईमाधोपुर इकाई (ACB Sawai Madhopur Unit) द्वारा कार्रवाई करते हुए राजबहादुर मीना (क्षेत्रीय वनाधिकारी) रेंज फलौदी सवाईमाधोपुर व उनके चालक रामजीलाल होमगार्ड को रंगे हाथों पांच हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रिश्वत राशि भी बरामद की है।

एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी रेंजर द्वारा परिवादी डंपर चालक से पूर्व में भी 50 हजार रुपये की रिश्वत ली (The accused ranger had earlier also taken a bribe of Rs 50 thousand from the complainant dumper driver) गई थी और फिर 50 हजार की रिश्वत लेने के बाद भी आरोपी रेंजर व उसका चालक परिवादी से प्रति डंपर पांच हज़ार रुपये की मांग कर रहे थे।

जिसे लेकर परिवादी द्वारा एसीबी को शिकायत की गई कि रवन्नाशुदा बजरी के डंपर परिवहन पर कार्रवाई नहीं करने की ऐवज में फलौदी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीना द्वारा प्रति डंपर पांच हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: पैसों के लेनदेन को लेकर पति ने बंदूक से फायर कर की पत्नी की हत्या

शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने क्षेत्रीय वनाधिकारी व उनके चालक को परिवादी से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के एएसपी का कहना है कि फिलहाल आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Husband kills wife by firing gun over money transaction

पैसों के लेनदेन को लेकर पति ने बंदूक से फायर कर की पत्नी की हत्या

Instead of the couple, 3 fake teachers were arrested while teaching in the school, exploits of the head master and his teacher wife.

दंपती की जगह 3 फर्जी टीचर स्कूल में पढ़ाते गिरफ्तार, हेड मास्टर और उसकी शिक्षक पत्नी का कारनामा