नई दिल्ली। राजस्थान की राजनीति से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया मंगलवार को दिल्ली में घटित हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए विशेष ब्रेकफास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। परंतु इस आयोजन में एक अप्रत्याशित घटना हुई जब गलती से कांग्रेस के सांसद भी इस बैठक के लिए बुला लिए गए और करौली-धौलपुर से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव बीकानेर हाउस पहुंच गए।
न्योते में कैसे हुई गड़बड़ी?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान से बीजेपी के सांसदों के साथ अनौपचारिक चर्चा और ब्रेकफास्ट के लिए बीकानेर हाउस में बैठक रखी थी। इस कार्यक्रम का निमंत्रण विशेष रूप से बीजेपी सांसदों को भेजा जाना था (The invitation was to be sent exclusively to BJP MPs)। लेकिन यहां एक बड़ी चूक हो गई। दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय (ARC) की ओर से सभी सांसदों को फोन कर न्योता दिया गया, जिसमें गलती से कांग्रेस के सांसद भी शामिल (Congress MPs also included by mistake) हो गए।
कांग्रेस सांसद पहुंचे ब्रेकफास्ट पर
निमंत्रण देने में हुई गलती को सुधारने के लिए आवासीय आयुक्त कार्यालय ने बाद में कांग्रेस सांसदों को फोन करके ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में शामिल न होने का अनुरोध किया। लेकिन तब तक करौली-धौलपुर से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव (Congress MP from Karauli-Dholpur Bhajanlal Jatav) बीकानेर हाउस के लिए रवाना हो चुके थे। चूंकि जाटव ने दूसरे फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया, उन्हें इस संशोधित जानकारी का पता नहीं चला और वे कार्यक्रम में पहुंच गए।
असहज स्थिति का सामना
बीकानेर हाउस पहुंचने के बाद जब भजनलाल जाटव ने देखा कि यह कार्यक्रम बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित है, तो वे स्वयं को काफी असहज महसूस करने लगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसी प्रकार की कोई राजनीतिक टिप्पणी करने से बचते हुए वहां से जल्द लौटने का प्रयास किया।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा
इस घटना की खबर जैसे ही दिल्ली और जयपुर तक पहुंची, राजनीतिक हलकों में यह एक बड़ा चर्चा का विषय (Topic of Discussion) बन गई। जयपुर से दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने लगे कि यह गलती थी या कोई छुपा हुआ संदेश? कुछ लोगों का मानना है कि यह महज प्रशासनिक चूक थी, जबकि कुछ इसे राजनीतिक चाल मान रहे हैं।
बीजेपी सांसदों के साथ सीएम की बैठक
इस ब्रेकफास्ट बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी सांसदों के साथ राजस्थान के आगामी चुनाव और राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं कांग्रेस सांसद की अनजाने में उपस्थिति ने इस बैठक को और भी दिलचस्प बना दिया।
यह भी पढ़े: राजस्थान में जनगणना 2011 के तहत होगा नगरीय निकायों का परिसीमन, अब रह जाएगें आपके शहर के वार्ड
कांग्रेस का तंज
हालांकि, कांग्रेस के सूत्रों ने इस घटना पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह सीएम के कार्यक्रम की खुले दिल वाली मेजबानी का उदाहरण है। वहीं, बीजेपी के अंदरूनी हलकों ने इसे प्रशासनिक गलती मानते हुए इसे अनावश्यक तूल न देने की बात कही।