in ,

भरतपुर में ACB ने भुसावर DSP के रीडर व दलाल को 1.20 लाख रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

In Bharatpur, ACB arrested reader and broker of Bhusawar DSP for taking bribe of Rs 1.20 lakh.

भरतपुर। जिले के नदबई में शनिवार को धौलपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भुसावर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के रीडर हरिराम मीणा और उसके दलाल राकेश कुमार गर्ग को 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों ने यह रिश्वत एक मामले में एफआर लगाने के एवज में मांगी थी।

वैर के सेंधली निवासी परिवादी पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज धारा 3 के दर्ज मामले में एफआर लगाने के बदले भुसावर DSP के रीडर हरिराम मीणा और उसके दलाल राकेश ने 1.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में वे 1.20 लाख रुपए पर सहमत हो गए। पुष्पेंद्र सिंह ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत धौलपुर ACB टीम को की, जिसके बाद टीम ने शिकायत का सत्यापन किया।

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

शनिवार को ACB के एएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में धौलपुर टीम ने नदबई के बाजार क्षेत्र में छापेमारी की। इस ऑपरेशन में हेडकांस्टेबल हरिराम मीणा और उसके दलाल राकेश कुमार गर्ग को 24 हजार रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा और 96 हजार रुपये डमी करेंसी के रूप में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, ACB टीम आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े : कोटा ACB ने रसद विभाग बारां के प्रवर्तन निरीक्षक को आकस्मिक चैकिंग में 1.76 लाख रुपये के साथ पकड़ा

एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है और अब आरोपियों से इस मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Discom Chairman IAS Aarti Dogra visited the solar power plant, said- will promote solar energy

डिस्कॉम की चेयरमैन IAS आरती डोगरा ने किया सोलर ऊर्जा संयंत्र का दौरा, कहा- सौर ऊर्जा को देंगे बढ़ावा

Bundi Crime: Thieves looted an abandoned house, took away jewelery and cash worth Rs 34 lakh.

Bundi Crime : सूने मकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, 34 लाख के गहने और नगदी उड़ा ले गये