in

करौली में बारिश से गिरा मकान, अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत, मलबे में दबने से 3 गंभीर घायल

House collapses due to rain in Karauli, father and son sleeping inside die, 3 seriously injured after being buried under debris

राजस्थान के करौली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बीच रविवार की सुबह करीब 4 बजे एक मकान धराशाई हो गया। जिससे घर के अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हुए है। मकान गिरते ही इलाके में कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लोगों ने खुद ही मकान का मलवा हटाकर मृतकों को बाहर निकाला। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान 40 वर्षीय जाकिर और उसके 12 वर्षीय पुत्र जिया खान के रूप में हुई है। इधर, सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कर जारी किया है। राहत बचाव दल का दावा है कि अभी भी मकान के मलवे में कई लोग फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़े: जयपुर ट्रक में घुसी स्कोडा कार, 2 छात्र सहित तीन की मौत, एक लंदन से कर रहा था बीटेक, दूसरा था BBA का स्टूडेंट

घटना के संबंध में जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकेश मीणा ने बताया कि डोलीखार मोहल्ले में एक मकान गिर गया (the house collapsed)। जिसमें कई लोग दब गए। जिससे 2 लोगों की मौत (2 people died) हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान जिया खान और शौकीन के रूप में हुई है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Jaipur Skoda car rammed into a truck, three including 2 students died, one was doing B.Tech from London, the other was a BBA student

जयपुर ट्रक में घुसी स्कोडा कार, 2 छात्र सहित तीन की मौत, एक लंदन से कर रहा था बीटेक, दूसरा था BBA का स्टूडेंट

Kavad Yatra leaves from Bisalpur with chants of Lord Shiva, will reach Malpura on Monday

भगवान शिव के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा बीसलपुर से रवाना, सोमवार को पहुंचेगी मालपुरा