राजस्थान के करौली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बीच रविवार की सुबह करीब 4 बजे एक मकान धराशाई हो गया। जिससे घर के अंदर सो रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हुए है। मकान गिरते ही इलाके में कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लोगों ने खुद ही मकान का मलवा हटाकर मृतकों को बाहर निकाला। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय जाकिर और उसके 12 वर्षीय पुत्र जिया खान के रूप में हुई है। इधर, सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कर जारी किया है। राहत बचाव दल का दावा है कि अभी भी मकान के मलवे में कई लोग फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
घटना के संबंध में जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकेश मीणा ने बताया कि डोलीखार मोहल्ले में एक मकान गिर गया (the house collapsed)। जिसमें कई लोग दब गए। जिससे 2 लोगों की मौत (2 people died) हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान जिया खान और शौकीन के रूप में हुई है, जिनका उपचार किया जा रहा है।