आज कल हर व्यक्ति किसी ना किसी तरह Gmail का इस्तेमाल करता ही हैं। पहले जहां याहू, रेडिफ (Yahoo, Radiff) एक पॉपुलर ईमेल प्लैटफॉर्म हुआ करते थे, लेकिन अब जीमेल अकाउंट (Gmail Account) सबसे पॉपुलर है। सभी लोगो के पास जीमेल का अकाउंट ज़रूर रहता है। लेकिन गूगल (Google) के ऐलान से कुछ जीमेल यूज़र्स को बड़ा झटका लगने वाला है। क्योकि गूगल (Google) ने हाल ही में अपनी इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी में एक ज़रूरी अपडेट का ऐलान किया है। 1 दिसंबर 2023 से गूगल ने उन अकाउंट को हटाने की योजना बनाई है जो कम से कम 2 वर्षो से इनएक्टिव हैं।
बता दें कि कंपनी इनएक्टिव अकाउंट से जुड़े कंटेंट को भी हटा देगी जिसमें जीमेल, फोटो, ड्राइव डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट आदी शामिल हैं। साथ ही इसी साल मई में गूगल (Google) ने खुलासा किया था कि पुराने या डीएक्टिवेटेड अकाउंट के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना ज़्यादा होती है और इससे बचने के लिए, कंपनी अपने डीएक्टिवेटेड अकाउंट पॉलिसी (Google Deactivated Account Policy) को अपडेट कर रही है।
इसलिए यदि आपने भी करीब 2 साल पहले गूगल अकाउंट (Google Account) बनाया था, लेकिन अब उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो कंपनी आपको पहले नोटिफिकेशन देगी, और फिर उसके बाद उसे डिलीट कर देगी।
बता दे कि कंपनी इन अकाउंट वाले यूज़र्स को ईमेल भेज रही है, जिसमें Google ने ग्राहकों को फिर से अलर्ट किया जा रहा है कि 1 दिसंबर, 2023 से इनएक्टिव अकाउंट को हटाना शुरू कर दिया जाएगा।
अगर अपको अपने गूगल अकाउंट (Google Account) को एक्टिव रखना है तो यह बहुत आसान है आप हर दो साल में कम से कम एक बार ज़रूर लॉग इन कर लिया जाए।