राजस्थान के लाखों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा सरकार देगी, कर्मचारियों के डीए और बोनस को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया (CM Ashok Gehlot gave a big statement) है। बता दें कि प्रदेश के 4 लाख से अधिक पेंशनर्स और 8 लाख से अधिक कर्मचारियों को डीए और बोनस का लाभ (DA and bonus benefits to more than 4 lakh pensioners and more than 8 lakh employees) मिलेगा। सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आने के बाद केंद्र सरकार के अनुसार ही बढ़ाया जाएगा। इस मामले को लेकर सीएम गहलोत ने निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। अब चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार है। प्रशासनिक सूत्रों कि मानें तो बोनस और डीए को लेकर जल्द ही अनुमति मिल सकती है।
राजस्थान में ई़डी को लेकर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के दिए गए बयान पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है, मीडिया सेंटर में बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों ने ईडी को लेकर दिए गए सीएम के बयान की निंदा की। सीएम ने नई गारंटियों की घोषणा के दौरान कहा कि राजस्थान की योजनाओं पर रिसर्च करने के लिए लंदन के क्वींस कॉलेज के प्रोफेसर आए हैं। सीएम ने कहा कि राजस्थान में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कैसे मिल रहा है। ये बात लोगों को समझ नहीं आ रही है।
सीएम गहलोत 5 नई गारंटी की घोषणा कर चुके हैं, गहलोत की नई घोषणा को लेकर विपक्षी खेमें में काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि अब सरकार की गारंटी की घोषणा सात हो जाएगी। वहीं, कॉलेज स्टूडेंट को फ्री लैपटॉप देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। यदि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रिपीट होती है, तो सरकार गोपालकों से 2 रुपए किलो में गोबर खरीदेगी।
यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट दिल्ली में, CEC की बैठक में 100 नामों पर होगा मंथन
दो खास गारंटियों की घोषणा सरकार प्रियंका गांधी की सभा में की गई थी, इसमें गृह लक्ष्मी गारंटी योजना और सभी को 500 रुपए में सिलेंडर शामिल है। ये योजनाए कर्नाटक में पहले से चल रही हैं, जानकारों कि मानें तो गृह लक्ष्मी योजना के माध्यम से कांग्रेस राजस्थान में महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में लेना चाह रही है। एमपी में भी इसको घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।