in ,

Gold Silver Price: सोने में 200 रूपये की तेजी, चांदी 700 रुपए महंगी, जानिए सर्राफा बाजार के भाव

Gold Silver Price: Gold increased by Rs 200, silver became expensive by Rs 700, know the prices of bullion market.

Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के भाव में उछाल दर्ज (There was a jump in the prices of gold and silver) किया गया है, जिससे खरीदारी की योजना बना रहे लोगों को थोड़ा झटका लग सकता है। पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वेडिंग और फेस्टिवल सीजन (Wedding and festival season) के खत्म होने के कारण बाजार में इन कीमती धातुओं की मांग में कमी आई है, जिससे कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। इसके साथ ही मलमास के प्रभाव के कारण लोग इन दिनों सोना और चांदी की खरीदारी से बच रहे हैं।

आज, 24 दिसंबर को जयपुर सर्राफा मार्केट में शुद्ध सोने के भाव में 200 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज (An increase of Rs 200 was recorded in the price of pure gold) की गई है। अब शुद्ध सोना 78,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा, जेवराती सोने के भाव में भी 200 रुपए का इजाफा हुआ है, जिससे इसके नए दाम 73,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं। चांदी की कीमतें भी स्थिर रहने के बाद आज 700 रुपए बढ़कर 90,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जनवरी में सोना और चांदी के भाव सामान्य हो सकते हैं। हर साल दिसंबर के अंत में ऐसा ट्रेंड देखने को मिलता है, जब फेस्टिव सीजन के बाद कीमतें अस्थिर हो जाती हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही बाजार में स्थिरता आने और सोना-चांदी के भाव में गिरावट की संभावना रहती है। व्यापारियों का कहना है कि मलमास के दौरान हिंदू धर्म में सोना और चांदी खरीदना शुभ नहीं माना जाता, जिससे बाजार में इनकी मांग में गिरावट आती है।

यह भी पढ़े: Gold Rates: सोने की कीमतों में 2 दिन में बड़ी गिरावट, चांदी 4000 रुपये गिरी

इस समय भाव बढ़ने के बावजूद, एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि जनवरी में सोने और चांदी के भाव गिरेंगे, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी राहत मिलेगी। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Temperature dropped from Mawath in Rajasthan, cold winds chilled, yellow alert issued in 14 districts

राजस्थान में मावठ से गिरा तापमान, सर्द हवाओं ने ठिठुराया, 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी

BJP's aim is to have a strong organization for the next elections, committee complete on 80 booths, know when the mandal and district elections will be held.

BJP का लक्ष्य अगले चुनाव के लिए मजबूत संगठन, 80ः बूथों पर कमेटी कम्पलिट, जानिए कब होगा मंडल और जिले का इलेक्शन