in ,

हाई पर पहुंचा गोल्ड, जानिए आज के गोल्ड रेट

Gold reaches high, know today's gold rate

सोने में आई वैश्विक स्तर पर तेजी का असर भारतीय बाजारो मे देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर फरवरी 2024 की एक्सपायरी का 24 कैरेट के गोल्ड का रेट बढ़कर 64,000 प्रति 10 ग्राम हो गया। यह पहली बार है एमसीएक्स में गोल्ड के भाव 64,000 के स्तर पर देखा गया। सोने मे तेजी की वजह अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरो मे कटौती के संकेतो को माना जा रहा है। हाल ही हुई फेड के शीर्ष अधिकारी पॉवेल ने स्पीच के बाद ब्याज दरो मे कटौती की उम्मीद बाजार की ओर लगाई जा रही है।

दुनिया की छह मुद्राओ के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती दर्शाने वाले डॉलर इंडेक्स मे कमजोरी सोने मे तेजी की वजह माना जा रहा है। डॉलर इंडेक्स 103 के आसपास चल रहा है, जो महीने पहले 105 के ऊपर कारोबार कर रहा था। जब भी डॉलर इंडेक्स मे कमजोरी आती तो सोने मे वैश्विक स्तर पर तेजी देखने को मिलती है। 24 कैरेट सोने का रेट 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

इससे पहले के सत्र मे रेट 63,760 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट सोने का भाव 58,850 रुपये और 8 कैरेट सोने का रेट 48,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। दिल्ली- 64,350 रुपयेए मुंबई – 64,200 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)ए चेन्नई – 65,180 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम)ए कोलकाता- 64,200 रुपये (24 कैरेट प्रति 10 ग्राम) है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

HPSC has announced recruitment for many posts, see how to apply here

HPSC ने कई पदो पर निकाली भर्ती, यहां देखें आवेदन करने का तरिका

This work was done in 14 years, a big achievement for India in the world, now a new target of 2030 has been made.

14 साल मे कर दिया यह काम, दुनिया मे भारत की बड़ी उपलब्धि, अब बनाया 2030 का नया लक्ष्य