in ,

एक ही परिवार के पांच जनों ने उठाया खौफनाक कदम, जिसने सुना सन्न रह गया

Five members of the same family took a dreadful step, everyone who heard it was stunned

राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार शाम एक ऐसी घटना सामने आयी जिसने भी इसके बारे में सुना वह सन्न रह गया। एक परिवार के चार सदस्य अपने मकान में फांसी के फंदे पर लटके मिले, जबकि परिवार का मुखिया मृत पड़ा मिला। पुलिस इसे सामूहिक खुदकुशी का मामला मान रही है।

बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक परिवार की मुखिया ने अपने परिवार सहित खुदकुशी कर ली है। जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसमें बताया कि एक मकान में पांच जने मृत पड़े है। इनमें चार कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहे है जबकि परिवार का मुखिया मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, आईजी समेत पुलिस दल अंत्योदय नगर स्थित मकान पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने जैसे ही मकान में कदम रखा उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। एक कमरे में महिला और तीन बच्चे फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। जबकि पास में ही जहरीला पदार्थ पड़ा था और परिवार का मुखिया हनुमान सोनी मृत पड़ा था। पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि मुखिया ने पहले परिवार के सदस्यों को फंदे पर लटकाया होगा और फिर खुद जहर खाकर जान दी होगी।

जानकारी मिली है कि अंत्योदयनगर निवासी हनुमान सोनी अपनी पत्नी विमला ओर तीन बच्चों ऋषि, मोनू ओर गुड्डू को फांसी के फंदे पर लटका कर खुदने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि हनुमान सोनी पिछले 8 साल से अंत्योदय नगर में एक किराए के मकान पर रहता था। उसने गुरुवार देर शाम यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी ओम प्रकाश, एसपी तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस दीपक शर्मा सहित थाना अधिकारी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़े: भजनलाल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

कर्ज से परेशान था परिवार
प्रारिम्भक पूछताछ में पता चला कि हनुमान सोनी देशनोक का रहने वाला है। वह परिवार सहित यहां किराये के मकान में रहता था। उसने कर्ज ले रखा था। उसको को लेकर परेशान रहता था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bhajan Lal will take oath as Chief Minister today, PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah will attend.

भजनलाल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Accused of misdeed gets 20 years rigorous imprisonment, fine of Rs 17 thousand, decision taken in 9 months

कुकर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास, 17 हजार रुपए का जुर्माना, 9 महीने में आया फैसला