राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा कस्बा के भीमनगर में रविवार की रात्रि को बसेड़ी विधायक एवं निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी बैरवा (Baseri MLA and independent candidate Khiladi Bairava) पर 20-25 लोगों ने जानलेवा हमला (Deadly attack) कर दिया। विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनका टिकट काटकर संजय जाटव Sanjay (Jatav) को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन वो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट की वजह से संजय जाटव एवं उसके परिजन व समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला किया है।
इस हमले में निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा की गाड़ी क्षतिग्रस्त (Player Lal Bairava’s car damaged) हो गई। गाड़ियों पर पथराव (pelting stones on vehicles) होता देख बैरवा अपनी और अपने परिवार की जान बचाने के लिए परिचित के घर में घुसना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हमलावरों को खदेड़ा तथा निर्दलीय प्रत्याशी बैरवा को सुरक्षित निकाला।
परिवार सहित चाय पीने के दौरान हुआ हमला
निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी बैरवा के पुत्र शनी बैरवा ने पुलिस में तहरीर देकर बसेड़ी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के परिजनों सहित समर्थकों के खिलाफ फायरिंग कर जानलेवा हमला (Deadly attack by firing against supporters) करने का मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक एवं निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी बैरवा ने बताया कि रविवार रात्रि को 9-10 बजे करीब भीमनगर में रामखिलाड़ी जाटव के घर परिवार सहित चाय पीने गए थे।
जैसे ही परिचित रामखिलाड़ी जाटव के घर पहुंचे, तभी 20-25 लोग एकराय होकर नारेबाजी करते हुए पथराव करने लगे, जब तक कुछ समझते तब तक हवाई फायरिंग एवं गाडियों पर पथराव कर दिया, फायरिंग एवं पथराव से दहशत फैल गई, परिवार के लोगों ने छुप कर जान बचाई।
फायरिंग से फैली दहशत, घर में छुपकर बचाई जान
विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा ने बताया कि बसेड़ी विधानसभा के एक प्रत्याशी के परिजन एवं उसके समर्थकों ने पथराव कर गोलियां चला दी, फायरिंग से भीमनगर मोहल्ले में दहशत फैल गई। विधायक के परिवार ने एक घर में छुपकर जान बचाई। विधायक ने बताया कि वारदात में शामिल हमलावरों में महिला एवं पुरूष दोनों की पहचान हो गई है। इनमें सुआ जाटव पुत्र बुद्धाजाटव, संतोष पुत्र मांगी, हरीशंकर पुत्र चिरंजी, गोपाल पुत्र चिरंजी, चन्द्रभान, हेमराज, राजेश पुत्र रोशन, विजयपाल पुत्र मांगी, पप्पू राम पुत्र भरोसी, शिवसिंह पुत्र रामभरोसी, अजन पुत्र रतनलाल, किशनलाल, बुद्धा, श्यामलाल पुत्र किशन लाल, रवि पुत्र चन्द्रभान, द्रोपती पत्नी सुआलाल, दिलीप पुत्र रोशन, गणेश पुत्र खेमराज, अनुराधा पत्नी संजय, मनीष पुत्र रोशन का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर चुनावी प्रचार की रंगत धीमी, 16 से पकड़ेगा जोर, चलेगा इन नेताओं की सभाओ का दौर
फायरिंग से फैली दहशत
विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा ने आरोप लगाते हुए कहा हमलावरों ने कार के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षा गार्ड्स ने रिवाल्वर निकाल कर आत्मरक्षा में गोली चलाने की चेतावनी दी। इसके बाद हमलावर शांत हुए, घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी कृपाल सिंह को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की भीड़ को खदेड़ दिया। हमलावरों द्वारा किए गए पथराव में विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।