in ,

डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- किरोड़ी लाल मीणा भाजपा में 10-15 दिनों के मेहमान, कांग्रेस के साथ आएंगे

Dotasara's big statement, said- Kirori Lal Meena will be BJP's guest for 10-15 days, will come with Congress

टोंक। राजस्थान में दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार चरम पर है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) ने आज रविवार को टोंक-सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान डोटासरा ने BJP पर हमलावर बौलते हुए जमकर कटाक्ष भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने 2 दावे कर डाले। पहले दावे में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने मोदी की गारंटियों को नकारते हुए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ मतदान किया है। प्रथम चरण में कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करेगी।

डोटासरा ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान समाप्त होने के बाद आप लोगों ने पीएम मोदी और अमित शाह का चेहरा देखा होगा, सुस्त पड़े हैं। भाजपा नेताओं के चेहरे मुरझाए हुए हैं, हवाइयां उड़ी हुई है। उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा पर कटाक्ष किया और कहा कि उनकी सभा में 500 लोगों की भीड़ नहीं आई।

कांग्रेस के साथ आएंगे किरोड़ी लाल मीणा- डोटासरा
दूसरा दावा उन्होंने भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा (BJP leader Kirori Lal Meena) को लेकर किया। उन्होने कहा कि आगामी 10-15 दिनों में वह कांग्रेस के साथ होंगे। उसके बाद वह कांग्रेस में नजर आएंगे। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा को एक लेटर लिखकर आरोप लगाया कि जमीन बेचने में अनियमितता हुई है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 50 करोड़ रुपए की जमीन महज 9 करोड़ रुपए में बेंच दी गई। उनके मुताबिक, अलवर जिला कलेक्टर को भी जमीन बेचान की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े : किरोड़ी लाल मीणा ने ERCP को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, मचा सियासी भूचाल

मीणा ने कहा कि दिल्ली की एक कंपनी से ERCP आयोग के अधिकारियों ने सांठ-गांठ कर बाजार भाव में जमीन की कीमत पर बेचकर सरकार को 35-36 करोड़ का चूना लगाया गया। किरोड़ी लाल मीणा इससे पहले भी पेपर लीक मामले में सरकार पर धीमी कार्रवाई का आरोप लगा चुके हैं। पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि एसओजी के पास 200-250 फर्जी थानेदारों के प्रमाण हैं, लेकिन अबतक केवल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP's position is clear from South, half from North, Pilot targets PM Modi- Shah

BJP की स्थिति साउथ से साफ, नॉर्थ से हाफ, पायलट ने पीएम मोदी- शाह पर साधा निशाना

Ruckus over playing DJ in Alwar, wedding procession attacked, heavy police force deployed in village

अलवर में DJ बजाने को लेकर बवाल, बारात पर हमला, गांव में भारी पुलिस बल तैनात