अलवर। जिले के नौगावां तहसील की ग्राम पंचायत नीकच के मेडूबास में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। बाराती डीजे के साथ नाचते गाते हुए जा रहे थे कि तभी मस्जिद के पास डीजे बजाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई। दूसरे गुट के लोगों ने बारातियों पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमला करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, हमले में करीब 10 बाराती घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ सीओ ओमप्रकाश विश्नोई, नौगावां थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह, रामगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह, बगड़ तिराहा थानाधिकारी उमाशंकर, एमआईए थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह के साथ पुलिस जाब्ता और क्यूआरटी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 4 व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया है।
नौगावां थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दूल्हे के दादा रामदास ने नौगांवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पोते की बारात लेकर मेडूबास में पहुंचा था। हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार वह दूल्हे को डीजे के साथ बग्घी पर अतरिया मोड़ से रवाना होकर डीजे के साथ गांव की मस्जिद के पास पहुंचा तो समुदाय विशेष के लोगों ने डीजे बजाने पर विवाद कर दिया। उन्होंने बारात पर पत्थरों और लाठियों से हमला कर दिया। मस्जिद के नजदीक परिवार के लोग और औरतों की ओर से पत्थर और डंडे हाथ में लेकर हमला किया गया।
यह भी पढ़े : BJP की स्थिति साउथ से साफ, नॉर्थ से हाफ, पायलट ने पीएम मोदी- शाह पर साधा निशाना
थानाधिकारी ने बताया कि हमले में करीब 10 बाराती घायल हुए हैं। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलकर रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में एहितयात के तौर पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। थानाधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।