in

अजमेर दरगाह के पास जर्जर बिल्डिंग गिरी, कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे, बचाव कार्य जारी

Dilapidated building collapsed near Ajmer Dargah, Collector and SP reached the spot, rescue work continues

राजस्थान के अजमेर में दरगाह के पास एक चार मंजिला इमारत अचानक धराशाई (A four-storey building suddenly collapsed near the Dargah in Ajmer) हो गई। हादसा दरगाह थाना क्षेत्र के लंगर खाना गली 16 सिडी इलाके में हुआ। हादसे के दौरान मलबे में 4-5 लोगो के दबे होने की आशंका जताई है। अचानक बिल्डिंग गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया (Rescue team started rescue work) है। हालांकि, अभी बिल्डिंग के नीचे किसी के दबने की कोई पुख्ता सूचना नहीं है। राहत टीम मलबा हटाने का काम कर रही है। जानकारी जुटाई जा रही है कि नीचे कोई दबा तो नहीं है।

बता दें कि आगामी दिनों में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू होने वाला है, जिसे लेकर दरगाह और उसके आसपास के इलाके में काफी भीड़ मौजूद रहती है। ऐसे में इस तरह के हादसे के बाद जिला प्रशासन सतर्क (District administration alert after the accident) हो गया है।

यह भी पढ़े: गोठड़ा बांध में आई दरार, 7.50 करोड़ की लागत से 5 महीने पहले हुआ था निर्माण, लापरवाही या भ्रष्टाचार ?

इधर, हादसे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Assembly Speaker Vasudev Devnani) ने चिंता जाहिर की है। दिल्ली यात्रा के दौरान देवनानी ने अजमेर जिला कलेक्टर से कॉल कर घटना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने समुचित राहत कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उर्स को लेकर देवनानी ने कलेक्टर से कहा कि दरगाह क्षेत्र में ऐसी अन्य जर्जर बिल्डिंग हैं तो उन पर अपेक्षित और आवश्यक कार्रवाई करें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Crack in Gothra Dam, construction was done 5 months ago at a cost of Rs 7.50 crore, negligence or corruption?

गोठड़ा बांध में आई दरार, 7.50 करोड़ की लागत से 5 महीने पहले हुआ था निर्माण, लापरवाही या भ्रष्टाचार ?

A procession of miscreants dragged the woman on the road, made her half-naked and paraded around barefoot.

महिला गले चैन तोड सड़क पर घसीटने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला, अर्धनग्न कर नंगे पैर घुमाया