राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या (MLA Chandrabhan Singh Akya) ने मंगलवार को चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की। पार्टी ने इस सीट से नरपत सिंह राजवी (Narpat Singh Rajvi) को अपना उम्मीदवार बनाया है। आक्या ने मंगलवार को अपने समर्थकों की एक बैठक में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वह चित्तौड़गढ़ सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। साथ ही विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि फोन कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी (Threats to kill) दी है। बैठक के बाद आक्या ने संवाददाताओं से कहा, मैं दो नवंबर को नामांकन दाखिल करूंगा। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ना है। 26 अक्टूबर को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा।
आक्या द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा से पहले सोमवार रात को उन्हें फोन कॉल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चुनाव लड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इस संबंध में चित्तौड़गढ़ सदर थाने में शिकायत दी है। चित्तौड़गढ़ सदर के थानाधिकारी भवानी सिंह ने कहा, कि विधायक ने शिकायत की है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन किया और जान से मारने और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की धमकी दी है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस-भाजपा की तीसरी सूची देगी जोर का झटका! दोनों दलों में देरी की क्या है वजह, चर्चाओं का बाजार गर्म
आक्या के समर्थक भाजपा की दूसरी सूची जारी होने के बाद से विरोध कर रहे हैं। सूची में पार्टी ने आक्या को चित्तौड़गढ़ से टिकट नहीं दिया और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को मैदान में उतारा है,जो जयपुर की विद्याधर नगर सीट से मौजूदा विधायक हैं।
आक्या ने 2013 और 2018 में चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ से सांसद सी.पी. जोशी पर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से वंचित करने का आरोप लगाया है। राज्य में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं।