in

केशोरायपाटन: कांग्रेस के CL प्रेमी ने चहुंमुखी विकास के नाम पर मांगे वोट, BJP की चन्द्रकान्ता मेघवाल ने करवर मण्डल में किया जन सम्पर्क

कांग्रेस के CL प्रेमी ने चहुंमुखी विकास के नाम पर मांगे वोट, BJP की चन्द्रकान्ता मेघवाल ने करवर मण्डल में किया जन सम्पर्क

के. पाटन। केशोरायपाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों सहित अन्य उम्मीदवारो ने जनसंपर्क कर अपने- अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
केशोरायपाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी बैरवा ने गुरूवार को सुबह 9ः30 बजे क्षेत्र के गुडला पहुंचकर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की, इसके बाद पटोलिया, केशव नगर, लाखेरी खुर्द, लाखेरी गुर्जरों की, सुनगर, निमोठा, खेड़ली, बलिथा, जगन्नाथा, जाखरुन, माधोराजपुरा, इंदरपुरिया में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में अधिकाधिक मतदान की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी बेरवा का तूफानी जनसंपर्क गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान प्रेमी का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत कर भारी मतों से जीताने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने कहा कि राजस्थान में विकास की गारंटी और हर परिवार के सुरक्षा की गारंटी कांग्रेस ने दी है, इससे पहले भी कांग्रेस ने जो वादे किए उन्हें पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार लाकर क्षेत्र के विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि में क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दूंगा। विकास के विजन के साथ क्षेत्र की जनता की मांग अनुसार काम करेगे। उन्होने यहां के युवा, बुजुर्ग और महिलाओं सहित हर वर्ग के व्यक्ति के दुख दर्द में शामिल होकर समस्या समाधान पुरा-पुरा का प्रयास करूंगा।

प्रेमी के समर्थन में 4 नामांकन वापस
नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी के समर्थन में डॉ. चंद्रशेखर सुशील, डॉ. डीके मेघवाल, ब्रजमोहन और शंकर लाल ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। चारों ने नामांकन पत्र वापस लेकर कहा कि हम कांग्रेस विचारधारा जुड़े हुए है और कांग्रेस ने प्रेमी जी को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। हम पूरे तन मन से प्रेमी के समर्थन में जुड़कर काम करेगे और कांग्रेस को भारी मतों से विजयश्री दिलाएगे।

भाजपा प्रत्याशी चन्द्रकान्ता मेघवाल ने किया करवर मण्डल में जन सम्पर्क
केशोरायपाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चन्द्रकान्ता मेघवाल ने गुरूवार को करवर मण्डल के माणकचौक, लुहारपुरा, मोतीपुरा, सबलपुरा, फूटतलाब, थूल्याखेडा, संसाडिया, चीपल्टा, बैरवों का झोपडा, बजांरों का झोपडा, माण्डपुर, सास्ती, रासाहाली, पीपल्या, छींपों का चौतरा, छरणोत, जेतपुर, मीणों का झोपडा, सुरली, किषनगंज, लाम्बा बरडा,, नन्दगांव एंव गुढा गोपाल जी आदि गांवों का जन सम्पर्क किया।

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं की ताकत मेरे साथ- रुपेश शर्मा

इस अवसर पर मेघवाल के साथ मुकेश जिन्दल मण्डल अध्यक्ष करवर, पंचायत समिति नैनवा प्रधान पदम नागर, जिला परिषद सदस्य कन्हेयालाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य शेतान सिंह, खजूरी सरपंच रेशमबाई मीणा, आंतरदा सरपंच मेघराज गुर्जर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर आदि पार्टी पदाधिकारी एंव क्षेत्रीय जनता साथ रही।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं की ताकत मेरे साथ- रुपेश शर्मा

बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं की ताकत मेरे साथ- रुपेश शर्मा

कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने बूंदी को विकसित करने का किया वादा, भाजपा के अशोक डोगरा ने मांगा जनसमर्थन

कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने बूंदी को विकसित करने का किया वादा, भाजपा के अशोक डोगरा ने मांगा जनसमर्थन