in

मालपुरा में धर्म और सेवा का संगम: दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव, शामिल हुए PHED मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

Confluence of religion and service in Malpura: Divya Shri Ram Katha Mahotsav, PHED Minister Kanhaiya Lal Chaudhary participated

टोंक/मालपुरा, (मनोज टाक)। धर्म, सेवा और भक्ति की त्रिवेणी के रूप में मालपुरा में आयोजित दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव ने एक नई मिसाल कायम की है। रामकथा आयोजन समिति एवं भारत विकास परिषद् मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ एक भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया, जो केदारनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर महेश सेवा सदन तक पहुंची। इस कलश यात्रा में राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री, कन्हैयालाल चौधरी, शामिल हुए।

मंत्री जी की उपस्थिति ने न केवल इस धार्मिक आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि राजस्थान सरकार धर्म, सेवा, और विकास के प्रति कितनी समर्पित है। श्रीराम कथा के इस पावन आयोजन के माध्यम से गौसेवा और समाज सेवा को बढ़ावा देने का यह प्रयास होगा, सरकार की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

यह भी पढ़े : ज्वेलरी शोरूम में डकैती, बदमाशों से भिड़े ज्वेलर की मौत, भाई-बेटा समेत तीन घायल – Video

मालपुरा में इस आयोजन से यह संदेश भी प्रसारित हुआ कि धर्म और सेवा के साथ-साथ विकास भी समान रूप से महत्वपूर्ण है, और जब ये तीनों एक साथ आते हैं, तो समाज का वास्तविक उत्थान संभव होता है। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की इस आयोजन में सहभागिता, समाज के प्रति उनके समर्पण और नेतृत्व की शक्ति को दर्शाता है, जो राज्य के विकास और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के प्रति उनके अडिग संकल्प का प्रतीक है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Robbery in jewelery showroom, jeweler died after clashing with miscreants, three including brother and son injured - Video

ज्वेलरी शोरूम में डकैती, बदमाशों से भिड़े ज्वेलर की मौत, भाई-बेटा समेत तीन घायल – Video

Matrimonial introduction conference of All India Shri Tak Kshatriya Mahasabha will be held in Jaipur on 25th August.

अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा का 25 अगस्त को होगा जयपुर में वैवाहिक परिचय सम्मेलन