राजस्थान में सर्दी (Winter in Rajasthan) ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिए है। न्यूनतम तापमान में निरंतर गिरावट (Continuous drop in minimum temperature) देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 नवंबर को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में हल्की बारिश (Light rain in Jaipur, Jodhpur, Udaipur and Kota divisions) औऱ कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार है। 28 नवंबर से तंत्र का असर कमजोर होने से मौसम शुष्क रहने औऱ न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्लियस गिरावट होने की संभावना है।
राजस्थान में गुरुवार को 10 जगहों पर रात का पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा फतेहपुर में रात का पारा 6.8 डिग्री दर्ज किया गया।
नया पश्चिमी विक्षोक्ष सक्रिय
नए पश्चिमी विक्षोक्ष के सक्रिय होने से दक्षिण राजस्थान के जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवंबर रात्रि के समय से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। हवाओं के साथ उपयुक्त नमी सप्लाई होने से इस तंत्र का सर्वाधिक असर 26 नवंबर को होगा। इससे जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: बूंदी Big Accident: तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने सामने से भिड़न्त, हादसे में दो की मौत
जोधपुर में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री पर आ गया। हवा में आर्द्रता पचास फीसदी के आसपास रही लेकिन धुंध काफी कम हो गई। कई दिन बाद आसमां साफ नजर आ रहा था। धूप भी जल्द निकल आई। पारा कम होने से सुबह-सुबह सर्दी रही। सर्दी से बचाव के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़े।