टोंक। जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के फुलेता गांव में पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर के समीप गुरुवार देर शाम युवक का जला हुआ शव मिलने से हडक़म्प (Shock after finding burnt dead body of young man) मच गया।
नगरफोर्ट थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक फुलेता निवासी राजू उर्फ कालू (45) पुत्र भवर लाल गुर्जर है। वह कस्बे में संचालित पेयजल योजना में संवेदक के अधीन पेयजल सप्लाई का कार्य करता था।
मृतक के भाई ईश्वर ने नगरफोर्ट थाने में रिपोर्ट दी कि मेरा भाई मृतक राजू शाम को करीब 5 बजे पहाड़ी पर स्थित देवजी के मंदिर गया हुआ था, वह घर नहीं आया तो देवजी मंदिर की ओर तलाश किया, जहां पानी की टंकी के पास जली हुई हालात में मृतक की लाश मिली।
यह भी पढ़े: सीएम भजनलाल के शपथ समारोह में मोदी को सीएम बोलने की जांच शुरू, PMO ने मांगा जवाब
शव के पास ही लकडिय़ों का अलाव जला हुआ था। अलाव तपते समय कपड़ों में आग लगने से कपडे जल जाने से उसकी मौत (He died due to his clothes getting burnt while the bonfire was burning) हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।