in

टोंक: अलाव तापते वक्त कपड़ों में लगी आग, जिंदा जला युवक

Clothes caught fire while heating bonfire, young man burnt alive

टोंक। जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के फुलेता गांव में पहाड़ी स्थित देवनारायण मंदिर के समीप गुरुवार देर शाम युवक का जला हुआ शव मिलने से हडक़म्प (Shock after finding burnt dead body of young man) मच गया।

नगरफोर्ट थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक फुलेता निवासी राजू उर्फ कालू (45) पुत्र भवर लाल गुर्जर है। वह कस्बे में संचालित पेयजल योजना में संवेदक के अधीन पेयजल सप्लाई का कार्य करता था।

मृतक के भाई ईश्वर ने नगरफोर्ट थाने में रिपोर्ट दी कि मेरा भाई मृतक राजू शाम को करीब 5 बजे पहाड़ी पर स्थित देवजी के मंदिर गया हुआ था, वह घर नहीं आया तो देवजी मंदिर की ओर तलाश किया, जहां पानी की टंकी के पास जली हुई हालात में मृतक की लाश मिली।

यह भी पढ़ेसीएम भजनलाल के शपथ समारोह में मोदी को सीएम बोलने की जांच शुरू, PMO ने मांगा जवाब

शव के पास ही लकडिय़ों का अलाव जला हुआ था। अलाव तपते समय कपड़ों में आग लगने से कपडे जल जाने से उसकी मौत (He died due to his clothes getting burnt while the bonfire was burning) हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Investigation started on calling Modi as CM in CM Bhajan Lal's oath ceremony, PMO seeks answer

सीएम भजनलाल के शपथ समारोह में मोदी को सीएम बोलने की जांच शुरू, PMO ने मांगा जवाब

Tughlaq's decree issued against village sarpanch in Nagaur

गांव के सरपंच का हुक्का-पानी बंद कर एक पैर पर खड़ा किया, 5 लाख जुर्माना लगाया