इंटरनेट पर कई बार ऐसी-ऐसी पहेलियां (puzzles) सामने आती हैं, जो लोगों को उलझा कर रख देती हैं। आंखों को धोखा देने वाली तो दिमाग पर जोर लगाने को मजबूर करने वाली ऐसी कई पहेलियां सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। मैथ्स के ब्रेन टीज़र (brain teaser) भले ही दिखते आसान हैं, लेकिन उन्हें सॉल्व करना बेहद चुनौती साबित होता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही वायरल पहेली लेकर आए हैं-
ब्रेन टीज़र को इंस्टाग्राम पेज प्राइम मैथ्स क्विज़ की तरफ से शेयर किया गया है। सवाल कुछ ऐसा है कि, अगर ‘(1+2+3)*(2*0), तो इसका समाधान क्या है? इस सवाल के चार ऑप्शन भी दिए गए हैं। ये हैं- 2,3, 0, और इनमें से कोई नहीं।
जब से यह पहेली सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, इसे काफी लाइक्स भी मिल चुके हैं और ढेरों कमेंट्स भी इस पर आए हैं। बहुत से लोग अपना जवाब शेयर करने के लिए पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गए। अधिकतर लोगों ने जवाब 0 दिया।