in

जोगणिया माता दर्शन कर लौट रहे बाइक सवारों की कार से जबरदस्त भिड़ंत, दो सगे भाई गंभीर घायल

Bike riders returning from Joganiya Mata Darshan collide with car, two brothers seriously injured

भीलवाड़ा। जहाजपुर नेशनल हाईवे 758 पर सोपुरिया, कुड़ी के पास सोमवार दोपहर को एक कार व बाइक में जबरदस्त भिड़न्त (A massive collision between a car and a bike) हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल (Two brothers riding a bike were seriously injured in the accident) हो गए।

घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना पर बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि सोपुरिया, कुड़ी के पास कार व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार जोधडास निवासी मिथुन पिता देवा कालबेलिया व मदन पिता देवा कालबेलिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों युवक बाइक से उछलकर करीब 50 फीट दूर जाकर गिरे। वहीं, कार भी अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ फीट दूर खाई में जा गिरी और बाइक के इंजन के दो टुकड़े हो गए।

यह भी पढ़े:  गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों में लेड़ी डॉन भी शामिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों घायलों को हाईवे एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर मार्ग को सुचारु किया। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई बाइक से जोगणिया माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Lady don also included among the accused in Gogamedi murder case, police arrested

गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों में लेड़ी डॉन भी शामिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Heartbeat increased in Rajasthan, CM can be decided on this formula, announcement will be made at 4 pm

राजस्थान में बढ़ी धड़कनें, इस फार्मूले पर तय हो सकता है सीएम, शाम 4 बजे होगा ऐलान