टोंक। जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में टोरड़ी और अंबापुरा के बीच मंगलवार रात को चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से एक बाइक टकरा गई (A bike collided with the back of a tractor-trolley)। हादसे में तीन चचेरे भाई सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मालपुरा (टोंक) हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां तीन युवकों को चिकित्सक ने मृत घोषित (Three youths were declared dead by the doctor) कर दिया। एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया।
मालपुरा थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने बताया कि टोरड़ी निवासी शंकर (22) पुत्र गोपाल कहार, अजय (19) पुत्र पप्पू कहार, गणेश (20) पुत्र नोरत कहार और भवानी शंकर (15) पुत्र कालू कर बीती रात को करीब 2ः30 बजे मालपुरा क्षेत्र के खेत में से ट्रैक्टर-ट्रॉली में मूंगफली का छिलका (चारा) भरकर बाइक से गांव आ रहे थे। ट्रेक्टर-ट्रॉली के आगे अचानक गाय आने से ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए और पीछे से आ रही बाइक इससे टकरा गई। हादसे में बाईक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: PWD अधिकारियों की मेहरबानी से सड़क का घटिया निर्माण, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रह ध्यान
राहगीरों से हादसे की सूचना मिलने पर मालपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मालपुरा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने शंकर, अजेय और गणेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल भवानी शंकर को मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत गंभीर होने से आज अल सुबह करीब 4 बजे जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए।