in

टोंक महिला थाने का ASI 15 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रेप, परिवाद के निस्तारण के लिए मांगी थी रिश्वत, कोटा ACB की कार्रवाई

ASI of Tonk women police station caught taking bribe of Rs 15 thousand, had asked for bribe for settlement of complaint, Kota ACB action

टोंक, (चेतन वर्मा)। टोंक में कोटा एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाना ASI शंकरलाल को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (ASI Shankarlal arrested red handed for taking bribe of Rs 15 thousand) किया है। परिवादी के खिलाफ महिला थाने में दर्ज एक परिवाद का निस्तारण करने की एवज में आरोपी एसआई रिश्वत की डिमांड कर रहा था, कोटा एसीबी के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार परिवादी सौरव विजय ने 15 मई को कोटा एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी टोंक की निवासी है, उसकी पत्नी ने उसके परिवार के खिलाफ टोंक महिला थाने में एक परिवाद दर्ज कराया हुआ है।

जिसकी जांच महिला थाने के एएसआई शंकरलाल के पास है,, परिवाद का निस्तारण करने की एवज में एएसआई शंकरलाल उनसे 20 हज़ार रुपए की डिमांड कर रहा है,,रिश्वत नही देने पर मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है।

यह भी पढ़े : RPSC एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट ने दी परीक्षा, वेरिफिकेशन में ऐसे पकड़ी गई चालाकी, आयोग ने लिया एक्शन

शिकायत का सत्यापन करने के बाद कोटा एसीबी (Kota ACB) के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, परिवादी ने महिला थाना के एएसआई शंकरलाल को थाने के बाहर 15 हज़ार की रिश्वत की राशि देने बुलाया, जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी ने उसे दबोच लिया। आरोपी के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fake candidate appeared in RPSC exam, this is how cheating was caught in verification, Commission took action

RPSC एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट ने दी परीक्षा, वेरिफिकेशन में ऐसे पकड़ी गई चालाकी, आयोग ने लिया एक्शन

Aruna Vaishnav Nursing Officer honored with “Lifetime Achievement Award” and “Florence Nightingale Award – 2024” by TNAI.

अरुणा वैष्णव नर्सिंग ऑफिसर को TNAI द्वारा “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” व “फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड – 2024” से सम्मानित