in

अलीगढ़ थाने का रिश्वतखोर ASI 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, चालान पेश करने की एवज में मांगी थी घूस

Aligarh police station's bribe taker ASI arrested red handed while taking bribe of Rs 2000, had asked for bribe in lieu of presenting challan

टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। टोंक जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र के अलीगढ़ थाना में बुधवार की शाम को एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी टोंक इकाई द्वारा ट्रैप कार्यवाही को अंजाम देते हुए रामलाल खर्रा सहायक उप निरीक्षक (ASI) पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक को परिवादी से 2000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe of Rs 2000 from complainant) किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि परिवादी द्वारा टोंक इकाई में शिकायत दी गई कि मेरे साले के विरूद्ध दर्ज प्रकरण का न्यायालय में चालान पेश करने की एवज में अलीगढ थाना पुलिस के एएसआई रामलाल खर्रा (ASI Ramlal Kharra) द्वारा 2 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी कार्यवाह महानिदेशक, उप महानिरीक्षक पुलिस, रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की टोंक इकाई के मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर बुधवार 3 जनवरी को मय एसीबी टीम द्वारा अपना जाल बिछाकर ट्रैप कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपी रामलाल खर्रा निवासी खुरेड़ी पुलिस थाना पीपलू जिला टोंक, हाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक को परिवादी से पुलिस थाने के बाहर 2 हजार रूपये की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 2 thousand) किया गया है।

यह भी पढ़ेगोठड़ा बांध की दीवार में दरार मामले की जांच करने पहुंचे SDM और जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता

अलीगढ़ थाना में एसीबी द्वारा ट्रैप कार्यवाही की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अचानक से हड़कंप मच गया। जहां एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मी इधर-उधर होते नजर आये। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस, रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपी एएसआई से गहनता के साथ पूछताछ एवं आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा आरोपी एएसआई के विरूद्ध मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। जिसे गुरूवार को एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

BJP members demand strict action against illegal colonies and illegal constructions

भाजपाईयों ने की अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग

The stage built to welcome Minister of State Nagar collapsed, Minister, Pradhan and worker were seriously injured, Kota referred.

राज्यमंत्री नागर के स्वागत के लिए बना मंच टूटा, बाल-बाले बचे मंत्री, प्रधान व कार्यकर्ता गंभीर घायल, कोटा रेफर