in ,

80 से ज्यादा रेप का आरोप, बच्चों से दरिंदगी करने वाली महिला कई साल बाद अरेस्ट

Accused of more than 80 rapes, woman who brutalized children arrested after many years

नई दिल्ली। कई बार अपराध इतना भयानक होता है कि अपराधी को यह गुमान होता है कि वह कभी पकड़ा नहीं जाएगा, लेकिन जब उसका भेद खुलता है, तो दुनिया को विश्वास ही नहीं होता कि इतना संगीन अपराध कोई करता रहा और कानून की गिरफ्त में नहीं आया।

अमेरिका में ऐसा ही मामला सामने आया, जहां 44 साल की महिला को 80 बच्चों के साथ यौन अपराध करने के आरोप में गिरफ्तार (Woman arrested for committing sexual crimes with 80 children) किया गया। जब ये मामला सामने आया तो पूरे अमेरिका में हलचल मच गई।

कौन हैं सारा जीन सेलर्स?

44 साल की सारा जीन सेलर्स (Sara Jean Sellers, 44) नॉर्थ कैरोलिना की निवासी हैं, जिन्हें उनके ऑफिस से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। वह विवाहित हैं और दो बच्चों की मां हैं, उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें 15 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ बलात्कार के 20 मामले और 15 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन अपराध के 20 मामले शामिल हैं। इन गंभीर आरोपों को देखते हुए, उनकी जमानत दो मिलियन डॉलर तय की गई है।

अदालत में हुए चौंकाने वाले खुलासे

शुक्रवार को अदालत में सुनवाई के दौरान, अभियोजकों ने खुलासा किया कि दो पीड़ित सिर्फ 12 साल के लड़के थे। इसके अलावा, पुलिस अब दो और बच्चों से पूछताछ कर रही है, जो इस अपराध का शिकार हो सकते हैं। ये यौन उत्पीड़न 2018 और 2019 के बीच हुए, जिससे यह सवाल उठता है कि इतने लंबे समय तक यह अपराध कैसे छुपे रहे।

कैसे खुला राज

सारा जीन सेलर्स के अपराध तब सामने आए जब पुलिस को बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी शिकायतें मिलीं। जांच के दौरान अधिकारियों को ऐसे सबूत मिले, जिनसे पता चला कि सेलर्स ने कई नाबालिग लड़कों के साथ आपराधिक गतिविधियां की थीं।

यह भी पढ़ेसिंगापुर और फ्रांस को जोड़ने की तैयारी, एयरटेल ने समुद्र में उतारा ऑप्टिकल फाइबर

यह अपराध 2018 से 2019 के बीच हुए थे, लेकिन अब जब पीड़ितों ने इस मामले में आवाज उठाई, तो जांच अधिकारियों को पर्याप्त सबूत मिले और सेलर्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस मामले में और भी पीड़ित तो नहीं हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Preparing to connect Singapore and France, Airtel launches optical fiber into the sea

सिंगापुर और फ्रांस को जोड़ने की तैयारी, एयरटेल ने समुद्र में उतारा ऑप्टिकल फाइबर

When will the war in Ukraine end? Meeting in Saudi Arabia, agreement reached between Russia and America on these issues

यूक्रेन में कब खत्म होगी जंग? सऊदी अरब में बैठक, रूस-अमेरिका के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति